Best 85+ हिंदी छोटे सुविचार | Chhote Suvichar

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में। दोस्तों सुविचार पढ़ना सभी को बेहद पसंद होता है खास तौर पर Chhote Suvichar को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए हिंदी छोटे सुविचार लेकर आए हैं। छोटे सुविचार समझने में आसान होते है। इन्हे कोई भी व्यक्ति पढ़ कर आसानी से समझ सकता है। यह छोटे सुविचार आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आयेगे। अगर आप भी छोटे सुविचार पढ़ने के शौकीन है तो यह नए सुविचार आपको जरूर पढ़ने चाहिए। हमारे यह छोटे सुविचार आपके जीवन के अंधकारों को मिटा कर उसमे एक नयी ऊर्जा ला सकते हैं ताकि आपके जीवन को जीने का असली मज़ा आए। आपको इन सभी सुविचारो को अपने जीवन में अवश्य अपनाने चाहिए ताकि आपका जीवन भी खूबसूरत बन जाए। दोस्तों हमारे यह छोटे सुविचार पढ़ कर आपअपने जीवन को बदल सकते हो। आप अपने जीवन में सुधार ला सकते हो। दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे यह छोटे सुविचार बेहद पसंद आए और आप इन छोटे सुविचारों को अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वह भी इन सुविचारों को पढ़ें और उनके जीवन में भी बदलाव लाए। यह जीवन में अवश्य अपनाने चाहिए ताकि आपका जीवन भी खूबसूरत बन जाए। दोस्तों, हमारे यह छोटे-छोटे सुविचार पढ़कर आप अपने जीवन को बदल सकते हैं और उसमें सकारात्मक सुधार ला सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे यह छोटे सुविचार बेहद पसंद आएंगे। कृपया इन सुविचारों को GP WhatsApp downloading ग्रुप में शेयर करें ताकि आपके दोस्त और परिवार के लोग भी इन्हें पढ़ें और उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आ स

Feel free to read also: Castle App

Chhote Suvichar

परेशानिया आये तो सब्र से काम ले जल्दबाज़ी में अक्सर फ़ैसले ग़लत होते है..!!!

छोटी -छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े जाते बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये..!!!

“Fans eagerly await the next season of Castle TV, where suspense and romance intertwine in a captivating story of detective adventures.”

दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते..!!!

जीवन में एक छोटा सा फ़ैसला भी आपको बहुत आगे या पीछे ला सकता है..!!!

सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीने में होती है..!!!

For those interested in performance enhancement and bodybuilding supplements, understanding the trenbolone acetate price in British markets is crucial. Prices can vary depending on the supplier, product quality, and whether you’re buying in bulk or retail. It’s important to do thorough research and ensure you’re purchasing from a reliable source that provides lab-tested products. Knowing the average cost also helps avoid overpriced or counterfeit options that are unfortunately common in the market.

इंसान की नियत अगर साफ़ नहीं तो कितना भी बड़ा बनने की कोशिश करे छोटा ही रहेगा..!!!

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएँ आपको कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है..!!!

माफ़ी मागने से अगर रिश्ते सही होते है तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले..!!!

इन्हें भी पढ़े

Heart Touching Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Propose Shayari In Hindi

नए सुविचार

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है..!!!

वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है आज किसका है कल किसका होगा किसे नहीं पता..!!!

किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है..!!!

हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे..!!!

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
की आज अच्छा करो..!!!

मुश्किलें हर किसी के जीवन में आती है आप उससे आगे कैसे बढ़ते हो वो आपके ऊपर है..!!!

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है और जो,
दुःख में साथ दे वो फ़रिश्ते होते है..!!!

आत्मविश्वास अगर कमजोर है तो उसे बढ़ाये बग़ैर इसके आप नहीं जीत पाओगे..!!!

बेस्ट छोटे सुविचार

अपनी नजर सिर्फ उसी चीज़ पर रखो जिसे
तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो..!!!

जीवन में अगर शरीर से स्वस्थ हो तो आपकी आधि परेशानीय यू ही समाप्त हो जाएगी..!!!

जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया..!!!

अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे..!!!

हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..!!!

संघर्ष से ना घबराये कुछ पाना है तो धीरे – धीरे ही पा सकते है..!!!

मंदिरों में तो बस शोर है.
दुआओं की गूंज तो अस्पतालों
से आती है..!!!

जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान..!!!

स्कूल छोटे सुविचार

ख़ूबसूरती जीवन को जीने में है रिश्तों की कदर करे और उनके साथ आगे बढ़े..!!!

माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं..!!!

जीवन कितना खूबसूरत है उसका अहसाह करे बार – बार नहीं मिलता हर किसी को..!!!

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के..!!!

शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे..!!!

आप सबकुछ पा सकते है लेकिन बस सबकुछ एक बार में नहीं पा सकते..!!!

मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है..!!!

पहले लोग मरते थे आत्मा
भटकती थी अब आत्मा मर
चुकी है लोग भटक रहे हैं..!!!

हिंदी छोटे सुविचार Motivational

फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना क्योंकि,
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी..!!!

जब किसी को देने के लिए कुछ ना
हो तो उसे प्रेम और सम्मान दें यही
सबसे बड़ा धन है..!!!

तेरे हक़ में काफी कुछ रखा है तेरे रब ने,
तू थोड़ी कोशिश तो कर बाकी वो सब संभाल लेगे..!!!

ये दुनिया है यहाँ सबको सब कुछ नजर आता है,
सिवाय अपनी गलतियों के..!!!

लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..!!!

ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!!

व्यक्ति अपने कर्मो से महान बनता है,
ना की अपने जन्म से..!!!

जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है..!!!

आज का सुविचार

इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन..!!!

सिर्फ इंसान होना काफी नहीं
इंसान के अंदर इंसानियत
का होना भी जरूरी है..!!!

कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!!

इज्जत किसी इंसान की नहीं
होती जरुरत की होती है
ज़रूरत खत्म इज्जत खत्म..!!!

कभी यह सोचने मत बैठो की कौन कब
और कैसे कहां बदल गया सिर्फ इतना
देखो कि वह तुम्हें सिखाकर क्या गया..!!!

आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है..!!!

सत्य मार्ग पर चलना थोड़ा मुश्किल
जरूर है मगर इस मार्ग पर आपको
कोई गिरा नहीं सकता..!!!

अपना चेहरा हमेशा धूप की ओर रखें, आपकी परछायी अपने आप आपके पीछे आएगी..!!!

Must Read

Dard Bhari Shayari In Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Sharabi Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

Smile Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment