Best 100+ Sharabi Shayari In Hindi | शराबी शायरी हिंदी में

दोस्तों हम सब जानते हैं कि शराब पीना हमारे लिए हानिकारक है. फिर भी कई सारे लोग शराब पीते हैं कोई गम में शराब पीता है तो कोई खुशी में शराब पीता है और कई शराबियों को Sharabi Shayari In Hindi पढ़ना बेहद पसंद होता है तो ऐसे हमारे शराबी दोस्तों के लिए आज हम शराबी शायरी हिंदी में शेयर करने वाले हैं. यह हमारी Sharabi Shayari आपकी महफिल में चार चांद लगा देगी आप जब अपनो के बीच ये शराबी शायरी दर्द भरी पेश करेगे तो माहोल ही बन जायेगा. दोस्तों इस पोस्ट में आपको ढेर सारी Sharabi Shayari In Hindi मिल जाएगी तो पढ़िए शराबी शायरी हिंदी में और अपने दोस्तों को सुना कर महफिल सजा दो ताकि हर महफिल में आपके दोस्त आपका इंतजार करें. दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह Sharabi Shayari बेहद पसंद आए.

Sharabi Shayari In Hindi

मेरी कबर पे मत गुलाब लेके आना
न ही हाथों में चिराग लेके आना,
प्यासा हूँ मैं बरसो से जानम
बोतल शराब की और एक गिलास लेके आना..!!!

तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है..!!!

कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई..!!!

अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में..!!!

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में..!!!

आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में ‘फ़िराक़’
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए..!!!

ग़ालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो..!!!

होठों पर शायरी, और हाथो में जाम है,
तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है..!!!

इन्हें भी पढ़े

शराबी शायरी हिंदी में

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूं हुआ,
बस यूं समझ ले के गमों के बोझ से
शराब की बोतल सस्ती लगी..!!!

इतनी पी जाए कि मिट जाए मैं और तू की तमीज़
यानी ये होश की दीवार गिरा दी जाए..!!!

वैसे तो ग्लास मेरा बहुत छोटा है,
पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है..!!!

ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो
नश्शा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें..!!!

गोरे रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,
हम दूध से ज्यादा शराब के दीवाने हैं..!!!

तन्हाइयों के साए में जीना सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई..!!!

जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी
खराब हो जाती है,
फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है..!!!

आए कुछ अब्र कुछ शराब आए
इस के ब’अद आए जो अज़ाब आए..!!!

Sharabi Shayari

पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों,
बादलो का रंग देख नीयत बदल गई..!!!

मैं आदमी हूँ कोई फ़रिश्ता नहीं हुज़ूर
मैं आज अपनी ज़ात से घबरा के पी गया..!!!

यार की महफिल में हम जाकर उलझ गए,
पी लेते तो ईमान जाता, ना पीते तो यार जाता..!!!

मैने परखा है अपनी बदनसीबी को,
मैं जिसे अपना कह दू, वो फिर मेरा नही रहता..!!!

होशो हवास में बहको तो कोई बात बने,
यूं नशे में लुढ़कना तो यार पुराना हुआ..!!!

दिल पे जब से शराब का पहरा लग गया,
गम का अंदर आने का रास्ता बंद हो गया,
जुबान ने जब से शराब को छू लिया,
उसका नाम हमेशा के लिए भूल गया..!!!

तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं,
मेरी अँधेरी रातों के उजले हैं,
पीता हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं..!!!

एक आदमी था उसने दारू पीना बंद कर दिया,
उसने लीवर को तो बचा लिया !
परंतु दोस्त एक भी नही बचा..!!!

शराबी शायरी दर्द भरी

नशा तब दुगना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और आंख से आसू भी..!!!

ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं..!!!

थोड़ा गम मिला तो घबरा के पी गए,
थोड़ी ख़ुशी मिली तो मिला के पी गए,
यूँ तो हमें न थी ये पीने की आदत…
शराब को तनहा देख तरस खा के पी गए..!!!

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आज़माएंगे कभी तेरे लबो को चूम के..!!!

नशा हम करते हैं,
इल्ज़ाम शराब को दिया जाता है,
मगर इल्ज़ाम शराब का नहीं उनका है,
जिनका चेहरा हमें हर जाम में नज़र आता है..!!!

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
मंदिर से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता..!!!

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी..!!!

मत कर हंगामा पीकर हमारी गली में,
हम तो खुद बदनाम है तेरी मोहब्बत के नशे में..!!!

आशिकी शराबी शायरी

जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं,
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं..!!!

मेरी तबाही का इल्जाम अब शराब पर है,
करता भी क्या और तुम पर जो आ रही थी बात..!!!

हमेशा याद अति है उनकी,
और मूड हो जाता है खराब,
तब हमेशा लेकर बैठे हैं हम,
एक हाथ में कलम और एक हाथ में शराब..!!!

तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की,
तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते..!!!

मयखाने से बढ़कर कोई जमीन नहीं
जहां सिर्फ कदम लड़खड़ाते है जमीर नहीं..!!!

शराब दर्द की दवा है,
पीने से कोई ख़राबी नहीं,
दिल के दर्द से पीते हैं,
वैसे हम शराबी नहीं..!!!

मस्ती निगाहे-नाज की कैफे-शबाब में,
जैसे कोई शराब मिला दे शराब में..!!!

रहता तो नशा तेरी यादों का ही है
कोई पूछे तो कह देता हूँ, पी रखी है..!!!

शराबी शायरी हिंदी 2 Line

जिन्दगी चैन से गुजर जाए,
वो अगर जहन से उतर जाए..!!!

सब खफा है मेरे लहजे से,
मेरे हाल से वाकिफ कोई नही..!!!

कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ..!!!

कोन कहता है शराब गम भुला देती है,
मैने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है..!!!

हमदर्द बनके आया था,
दर्द बनके रह गया..!!!

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में,
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से..!!!

कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में,
सुना है नशे में कोई झूट नही बोलता..!!!

तुम्हारे साथ जीना चाहते थे,
कहा शराब पीना चाहते थे..!!!

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है..!!!

Must Read

Krishna Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi

Mahadev Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Smile Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment