Best 90+ Propose Shayari In Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी

Propose Shayari : दोस्तों अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं. लेकिन उसके सामने अपने दिल की बात को खुलकर कह पाना आपके लिए मुश्किल लगता है. और आप किसी शायरी के द्वारा अपने दिल की बात उस लड़की को कहना चाहते हैं तो हमारी यह Propose Shayari का आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

दोस्तों प्यार हर किसी को हो जाता है किसी ना किसी से हो जाता है मगर प्यार का इजहार करना प्रपोज करना इतना आसान नहीं होता हर कोई अपने प्यार का इजहार करने में घबराता है या डरता है. हम सोचते हैं कि किस तरह से उसे अपने दील बात बताएं हम जिस लड़की से प्यार करते है उस से दिल की बात कहना वे अपने प्यार का इजहार करना ही प्रपोज है. दोस्तों अगर आपको अपने प्यार का इजहार करना है किसी लड़की को प्रपोज करना है तो आज के इस पोस्ट में हमने आप के लिए बहुत ही अच्छी Prapose Shayari साझा की है यह प्रपोज शायरी आप को बहुत अच्छी लगेगी. आप इस शायरी के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हो.

Propose Shayari

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..!!

दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं..!!

मुझे हो गयी है इश्क़ की बीमारी
इसलिए अब हर वक्त जरुरत है तुम्हारी..!!

गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज..!!

आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!

आँखों की गहराई को समझ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते..!!

प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू हो इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं..!!

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं..!!

इन्हें भी पढ़े

Dard Bhari Shayari In Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Attitude Shayari In Hindi

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी

यह साल मेरे लिए कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है..!!

हाथों में हाथ बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!

दिल करता हैं ज़िन्दगी दे दू तुझे,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ दे दू तुझे,
दे अगर तू मुझपे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मनो अपनी सांसे भी दे दू तुझे..!!

हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता अब हमसे..!!

यह तो मुझ पर एतबार हो गया
मजाक मजाक में ही
मुझे तुमसे प्यार हो गया..!!

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम..!!

ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए..!!

लड़कों को प्रपोज करने वाली शायरी

वो अपना है या बेगाना अच्छा लगता है
दो पल उसके साथ बिताना अच्छा लगता है
कहने को तो जब मैं चाहूं हां कह देगा
लेकिन उसका कहना ना-ना अच्छा लगता है..!!

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है..!!

जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए..!!

आज मैं अपनी मोहब्बत का इजहार करती हूँ,
इस शायरी को पढ़ले मेरे यार’ मैं तुमसे प्यार करती हूँ..!!

तेरे प्यार में है बस मेरी हर ख़ुशी,
तेरी यादों में है सिमट मेरी हर सांस..!!

इस दिन मेरी
एक ही इच्छा है कि
मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा हो जाऊं।
हैप्पी प्रपोज डे, हबी..!!

मेरी कश्मकश का
कैसे लफ्ज़ों में इज़हार हो,
मेरी बेक़रारी जाने वो जो खुद भी बेक़रार हो..!!

तेरी चाहत में क्यूँ
हद से गुजर रहे है हम,
इतना तो जीये भी नहीं
जितना तुम पर मर रहे है हम..!!

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी

क्या बताऊं बहुत बोरिंग सी हो गई है LIFE
अब और मत तड़पाओ तुम
बन जाओ ना जल्दी से मेरी WIFE..!!

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना..!!

चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!

आँखे तुम्हारी कतय जहर है
अदा का तो क्या कहना
उसने तो सबके दिल पे ढाया कहर है..!!

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है..!!

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब
नैनो में बसकर कब दिल में
उतर जाए पता नही चलता..!!

तुम्हारी मोहब्बत का कुछ यूं हिसाब कर लिया
तुम्हें इतना पढ़ा कि खुद को
किताब कर लिया..!!

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जन उनकी झुकी पलकें,
मोहब्बत का इजहार करती हैं..!!

इजहार शायरी 2 Line

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा..!!

ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ..!!

हर वक़्त फ़िराक में रहता है, ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है..!!

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो..!!

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं, मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है..!!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!

तेरे प्यार में है बस मेरी हर ख़ुशी,
तेरी यादों में है सिमट मेरी हर सांस..!!

थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए, हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए..!!

2 Line Propose Shayari

ज्यादा दूर नहीं जाना बस FRIEND से
GF और GF से WIFE तक का सफर चाहिए..!!

तू मेरी हकीकत तू ही मेरा सपना
I Love You Jaan ध्यान रखना अपना..!!

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का..!!

तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो, हमे आदत है रोज तेरे प्यार में बीमार होने की..!!

मुझे एक पल का भी नहीं था संदेह था विश्वास,
तुम आज भी हो खास और
हमेशा रहोगी खास आई लव यू..!!

खुदा से आपकी सलामती की इबादत है
एक लड़की है जनाब
जिसकी हमें ताउम्र चाहत है..!!

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है..!!

आपसे मिलकर आपके ख्यालों में खो गया हूं
पागल तो पहले भी था अब
EXTRA पागल हो गया हूं..!!

Must Read

Dosti Shayari In Hindi

Nafrat Shayari In Hindi

Sharabi Shayari In Hindi

Papa Shayari In Hindi

Alone Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment