Best 210+ Smile Shayari In Hindi | क्यूट स्माइल शायरी (2025)

दोस्तों उखड़ा हुआ चेहरा किसी को भी पसंद नहीं आता और स्माइल वाला चेहरा बेहद खूबसूरत दिखता है और सभी को पसंद आता है लड़की की खूबसूरती उसकी स्माइल पर होती है लड़की का खूबसूरती का राज उसकी स्माइल होती है लड़की की क्यूट स्माइल उसको और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है. और जिंदगी भी उसी का नाम है जिसे हम हंसते हुए जीते हैं हंसना और हंसाना बाकी जिंदगी में कुछ भी नहीं.
अगर आप को भी किसी की स्माइल पसंद आ गई है और उसकी स्माइल की तारीफ करना चाहते हैं और आपके पास अल्फाज नहीं है तो हमने यहां पर Smile Shayari In Hindi लिखकर शेयर करी है. क्यूट स्माइल शायरी Boy, क्यूट स्माइल शायरी Girl, Love स्माइल शायरी,स्माइल शायरी हिंदी Attitude, स्माइल शायरी हिंदी Short, स्माइल शायरी हिंदी Two Line, आपके यहां पर यह सभी शायरियां मिल जायेगी. जिनका उपयोग आप किसी की मुस्कुराहट की तारीफ आसानी से कर सकते है.

Smile Shayari In Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं..!!!

मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर..!!!

छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना..!!!

तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी..!!!

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए..!!!

कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं..!!!

वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है..!!!

शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख तू
देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख..!!!

Smile Shayari 2 Line

इन्हें भी पढ़ें

Mood Off Shayari

Bura Waqt Shayari

मुस्कुराते रहो ए मेरे दोस्त
रुलाने वाले बहुत है जिंदगी में..!!!

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की..!!!

यूँ फूट रही है मुस्कुराहट की किरन
मंदिर में चराग़ झिलमिलाए जैसे..!!!

जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है..!!!

चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है..!!!

तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है..!!!

ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है..!!!

हँसी थमी है इन आँखों में यूँ नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह..!!!

क्यूट स्माइल शायरी Boy

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है..!!!

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू
में रखिए दिल ए नादान इस पर
कहीं शहीद ना हो जाए..!!!

अब और क्या लिखूं उसकी
प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में..!!!

ए खुदा मुझे तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!!

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है..!!!

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है।
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है..!!!

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो..!!!

मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है..!!!

क्यूट स्माइल शायरी Girl

ये जो भोली सी मुस्कराहट है
ना तुम्हारी, बस यही तो जान
ले लेती है कसम से हमारी..!!!

दर्द में भी हम मुस्कुरा जाते है
बीते लम्हें हमें जब याद आते है..!!!

उनकी मुस्कुराहट भी कमाल
कर जाती है भरी महफ़िल में
ये निगाहें बवाल मचाती है..!!!

आंख नम है तो क्या होठों की मुस्कान,
कभी जाने नहीं दूंगी..!!!

मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां
रंगीन है वर्ना भीगी पलकों से तो
आइना भी धुंधला नज़र आता है..!!!

जिसकी किस्मत मे लिखा हो
रोना वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू
निकल आते है..!!!

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं..!!!

मिरे हबीब मिरी मुस्कुराहटों पे न जा
ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तिरा ग़म है..!!!

Love स्माइल शायरी

चहरे पर मुस्कान,
और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब,
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ..!!!

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में..!!!

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की..!!!

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो..!!!

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक “स्माइल” से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं..!!!

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है..!!!

जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नहीं..!!!

हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..!!!

स्माइल शायरी हिंदी Attitude

सोचता हूं जी भर के रुलाऊं
तुम्हे एक दिन मगर दिल मेरा
तुम्हारी मुस्कुराहट पर मरता है..!!!

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका..!!!

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट
पे तुम्हारी या इसे देखकर
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ..!!!

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले..!!!

जिंदगी मेरी जिंदगी ना होती
अगर गम छुपाकर बेवजह
मुस्कुराने की आदत ना होती..!!!

जिंदगी आईने के तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो जिंदगी भी मुस्कुरा देगी..!!!

चलो फिर से होले से मुस्कुराते हैं,
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं..!!!

तुम्हारा आज फिर से ख्याल
आया है तुम्हारी हंसी देखकर
फिर से तुम पर प्यार आया है..!!!

स्माइल शायरी हिंदी Short

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो..!!!

न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए..!!!

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है..!!!

एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो..!!!

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो..!!!

ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये..!!!

झूठी हंसी का हुनर सीख लो,
जिंदगी बड़ी आसान हो जाएगी..!!!

अपनी मुस्कुराहट को आप जरा काबू में कीजिये,
दिल-ए-नादाँ उसपर कहीं शहीद न हो जाये..!!!

स्माइल शायरी हिंदी Two Line

जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है
उसे आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको..!!!

बुझ गई शम्अ की लौ तेरे दुपट्टे से तो क्या
अपनी मुस्कान से महफ़िल को मुनव्वर कर दे..!!!

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है..!!!

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं..!!!

सुनूँ अपनी साँसों में आहट तुम्हारी
कहाँ जा छुपी मुस्कुराहट तुम्हारी..!!!

तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं..!!!

मुस्कुराने का यही अंदाज़ था
जब कली चटकी तो वो याद आ गया..!!!

गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है..!!!

Also Read

Share this post

Leave a Comment