Best 450+ Bewafa Shayari In Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में (2025)

क्या आपका भी दिल किसी ने तोड़ा है. आपके साथ भी बेवफाई हुई है. तो इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ें हमने यहां पर Bewafa Shayari In Hindi का बेस्ट कलेक्शन शेयर किया है. बेवफा शायरी हिंदी में आजकल के लड़के लड़किया प्यार तो कर लेते हैं लेकिन प्यार निभा नहीं पाते. दोस्तों प्यार मोहब्बत करना बड़ा ही आसान है पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल है. आजकल के लड़के लड़कियों का प्यार ज्यादा दिन तक टिक नहीं पता. लड़का बेवफा हो जाता है या तो लड़की बेवफा हो जाती है और दोनों में से एक क दिल टूट जाता है. अगर आप को भी प्यार में धोखा मिला है क्या आपका सनम बेवफा हो गया है तो आप हमारी Bewafa Shayari In Hindi उस सनम बेवफा के भेजकर उसे उसकी गलती का अहसास दिला सकते हैं.

Several programs support Cross Copy and Paste features. Microsoft OneNote is well-known for this function. It allows users to copy data between various devices easily. Another option is Pushbullet. It connects your phone and computer for fast data transfer. Clipboard managers like Ditto also offer great functionality. They store copied items, making retrieval simple.

Bewafa Shayari In Hindi

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जीतनी मुझे सजा मिली…!

तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं…!

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है…!

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता…!

जा जाकर धड़क उसके सीने में ऐ दिल,
हम उसके बिना जी रहे है तो तेरे बिना भी जी लेंगे…!

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी…!

उसने दूर ही नहीं यार मजबूर भी किया है हमें,
वरना हमें तो उसके झूठे वादों पे भी एतबार था…!

जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है…!

बेवफा शायरी हिंदी में

रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी…!

तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लीऐ…!

जिससे हमने बेवफाई पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके,
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं…!

कल रात मैंने अपने सारे ग़म
कमरे की दीवारों पे लिख डाले,
बस हम सोते रहे और दीवारें रोती रहीं…!

तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी,
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई…!

दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…!

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया…!

जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे बेवफा कहा जाता है…!

Sad Bewafa Shayari In Hindi

वफ़ा की ख़ैर मनाता हूँ बेवफ़ाई में भी
मैं उस की क़ैद में हूँ क़ैद से रिहाई में भी…!

कैसे करूं मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का,
कमबख्त ये दिल भी उसी का वकील निकला…!

तेरे बिना भी ये दिल तेरा ही ख्याल रखता है,
क्या मोहब्बत का यही फर्ज अदा होता है…!

आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना…!

याद न कीया कर तु मुझे बेवफाई करके,
साथ छोड़ना ही था तो दिल लगाया क्युं…!

कोई प्यार में दिल तोड़ देता है,
तो कोई भरोसा तोड़ देता है,
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है…!

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा निकले…!

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई…!

दिल टूटने वाली बेवफा शायरी

मेरे ब’अद वफ़ा का धोका और किसी से मत करना
गाली देगी दुनिया तुझ को सर मेरा झुक जाएगा…!

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो…!

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले…!

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम…!

अर्ज क्या है की दिल करता है
रूठ जाऊ सबसे
अफ़सोस मुझे बेवफा को
मनाएगा कोन…!

सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें बेवफा बना दिया…!

हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा…!

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है
बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है…!

Dhokha Bewafa Shayari

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए…!

जाते जाते उसने पलटकर
इतना ही कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे
या मार के जाऊँ…!

लाजवाब हुआ करती थी
हमारी मुस्कुराहट
किसी बेवफा को इतनी पसंद आई कि
अपने साथ ही ले गई…!

दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा,
धोखा देने वाले धोखा तुझे भी मिलेगा…!

क्यों महसूस नहीं होती उसे
मेरी तकलीफ जो कहती थी
अच्छे से जानती हूं तुम्हे…!

इजाज़त हो तो
तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के..
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई
बेवफा नहीं देखा…!

दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलो को पढ़ना सिख लो,
वरना हर एक चहरे की
फितरत में इमानदारी नहीं होती…!

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला…!

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है…!

अजीब सा जहर है तेरी यादों मै,
मरते मरते मुझे सारी ज़िन्दगी लगेगी…!

दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं…!

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए…!

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा…!

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया तो कोई
ज़िन्दगी से…!

हम तो इन्तेजार करते करते
अब मर जायेंगे
कोइ तो आए एसा जिन्दगी में
जो बेवफा ना हो…!

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए…!

Bewafa Love Shayari

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम…!

कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है…!

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में,
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा,
और मेरी जान पैदल होगी…!

अगर इन आंसूओं की कुछ किमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता…!

नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि…!

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां…!

ये इश्क न जाने क्यूं चाहत बन जाता है
वो सायाद बेवफा ही सही,
पर दिल उसका आदत बन जाता है…!

मुझे अपने किरदार पर इतना तो यकीन है साहब,
कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नहीं सकता…!

खूबसूरत बेवफा शायरी

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे…!

मेरे अलावा उसे ख़ुद से भी मोहब्बत है
और ऐसा करने से वो बेवफ़ा नहीं होती…!

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी…!

तेरे झूठे वादों की कीमत चुका रहा हूं,
तेरी यादों में अपना दिल जलाकर…!

अभी पास है तो ठोकर मारकर
बेवफा बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे,
तो प्यार जाताओगे…!

हम तो पागल थे उनके प्यार मै
पर उन्होंने इस दिल की कद्र न की…!

तुम किसी के भी हो नहीं सकते
तुम को अपना बना के देख लिया…!

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है की यार ही बेवफा निकला…!

Two Line Bewafa Shayari

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए…!

यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो…!

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलेगी,
ये आंसूं तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए…!

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे…!

फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती…!

वक्त भर चला है जिन जख्मो को,
उन्ही को हवा दिए जा रहे हो…!

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो…!

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी…!

खतरनाक बेवफा शायरी

कितनी हसरत थी प्यार को पाने की,
मगर इसके अंजाम का नहीं पता था,
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी
बेवफा बना देता है…!

गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत उसीसे से हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं…!

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की…!

कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है…!

तेरे झूठे प्यार का अंजाम यही है,
कि आज भी तुझे याद करके दिल रोता है…!

तुझसे वफा की उम्मीद, हमसे ये भूल हो गई,
अब दर्द में जीने की आदत सी हो गई…!

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए…!

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा…!

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में, अकेला छोड़ देते हैं…!

तेरे कहने पे छोड़ा है तुझे
जमाने से ना कहना बेवफ़ा हूँ…!

अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे…!

तू बेवफ़ा है, तो ले एक बुरी खबर सुन ले, कि इन्तेज़ार मेरा कोई दूसरा भी करता है…!

मेरे दिल की धड़कनों को थामा था तुमने,
पर फिर भी तुम बेवफ़ा होकर चले गए…!

एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी…!

बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…!

तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है…!

अब कोई उम्मीद नहीं बची दिल में,
तुम तो बस एक बेवफ़ा ही निकले…!

इन्हें भी पढ़े

Alone Shayari In Hindi

Smile Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Dosti Shayari In Hindi

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari In Hindi

Maa Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment