दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Love Shayari In Hindi क्या आप भी अपने लवर को Romantic Love Shayari सुनाकर इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपके यहां पर लव शायरी हिंदी में मिल जायेगी. अपने प्यार को अपने करीब लाने के लिए यहां पर मौजूद Love Shayari सबसे कारगर है. आप यहां से एक अच्छी सी टॉप लव शायरी को भेजकर अपने लवर को इंप्रेस और खुश कर सकते हैं. और आप लव शायरी के जरिए उसे अपने दिल की बात बता सकते है.
Contents
Love Shayari In Hindi
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती..!
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का..!
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है..!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ..!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं..!
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है..!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा..!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए..!
लव शायरी हिंदी में
अगर हो इजाजत तेरी वफा में
हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे..!
जुल्फों में तेरी है मेरी जन्नत बसी,
हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी..!
उसकी आँखे इतनी गहरी थी की तैरना तो आता था,
मगर डूब जाना अच्छा लगा..!
अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो..!
दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!
ऐ मोहब्बत तुझसे वाकिफ करा गई,
वो खुबसूरत नजर हमें इश्क सिखा गई..!
इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकून, तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं..!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम..!
Romantic Love Shayari
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे..!
कभी तुम्हारी याद आती है तो,
कभी तुम्हारे ख़्वाब आते है,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो बेहिसाब आते है..!
हमने मोहब्ब्त का भरम, सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस, नाम छुपा रक्खा है..!
किसी को सिर्फ
पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में
जगह बना लेना मोहब्बत होती है..!
मोहब्बत का आज मैं इकरार करना चाहता हूँ
तुमसे मोहब्बत है सारी दुनिया को बताना चाहता हूँ..!
प्यार का रंग क्या है आज तक समझा नहीं था ,
तेरी चाहत पाने के बाद
हर रंग से मोहब्बत हो गई..!
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां..!
आहिस्ता चल ज़िन्दगी,
अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है,
कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है..!
Love Shayari 2 Line In Hindi
क्या बताऊँ तुम्हे मेरा प्यार कैसा है,
चाँद जैसा नहीं वो तो चाँद उसके जैसा है..!
इश्क में कोई उसूल नहीं होता है,
यार जैसा भी हो कबूल होता है..!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है..!
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी..!
हम ख़्वाहिश-ए-दीदार-ए- माहताब रखते हैं
आप हैं के रुख पे नकाब रखते हैं..!
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर तुम्हारा भी दूर जाने को दिल नहीं करेंगे..!
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे..!
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है..!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो..!
Cute Love Shayari In Hindi
ना करूँ तुझको याद तो,
खुद की सांसों में उलझ जाता हूँ मै,
समझ नहीं आता की जिंदगी
सांसों से है या तेरी यादों से..!
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
तूफ़ानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं..!
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में..!
शौक तो नहीं था तब मोहब्बत का हमें,
पर नजर तुम से मिली तो हम भी शौकीन हो गए..!
कोई कितना भी खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी..!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है..!
काश! तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ..!
ना कम होगा
ना कभी खत्म होगा ये
प्यार है जनाब
हर पल होगा और सिर्फ़
तुमसे होगा..!
चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ..!
Beautiful Love Shayari In Hindi
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ,
एक नायाब तोहफा हो तुम..!
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती..!
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया..!
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है..!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते..!
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने..!
तुम ज़माने के हो हमारे सिवाय
हम किसी के नहीं, तुम्हारे हैं..!
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद..!
टॉप लव शायरी
ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं..!
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है सिर्फ तेर वास्ते..!
चूम लूँ तेरे होंठों को ये दिल की ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं ये दिल की फरमाइश है..!
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में..!
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है..!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे..!
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है..!
Love Shayari
कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी बाहों में
हर साँस यही कहती है
की दिल अभी भरा नहीं..!
आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है..!
एक दुसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ हाथ पकड लेना मोहब्बत नहीं होती..!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!
इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर देख आए
वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए..!
होठो पर नाम है तेरा, दिल में याद है तेरी,
जमाने से हमें क्या लेना,
जब तुझ मे बसी है जान मेरी..!
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है, पर ढूंढता सिर्फ तुमको है..!
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू..!
Romantic Shayari In Hindi
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही..!
ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो..!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म..!
हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है..!
ऐसा लगा खुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ, नाम लिया उन्होंने हमारा कुछ ऐसी अदा के साथ..!
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते..!
Must Read
Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari In Hindi
Share this post