Best 60+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Prernadayak Suvichar

हर कोई अपनी ज़िंदगी में कुछ कर दिखाना चाहता है और भीड़ से हटकर खुद की पहचान बनाना चाहता है। ऐसे ही दृढ़ निश्चयी और मजबूत ईरादे वाले लोगों के सामने अगर कोई प्रेरणादायक सुविचार आ जाए तो ये नई ऊर्जा भर देते हैं तथा निराशा को दूर कर देते हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में कुछ कर दिखाना चाहते हैं तो यह प्रेरणादायक सुविचार जरूर पढ़ें। यह सुविचार आपके इरादों और हौसले को मजबूत करते हैं। यह सुविचार हमे अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने में हमारी मदद करते है। यह प्रेरणादायक सुविचार पढ़ने से हमारे इरादों में एक नई ऊर्जा मिलती है हमे मोटिवेट करते है जिस से हम हमारे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए और ज्यादा मेहनत करते हैं। प्रेरणादायक सुविचार हमारे जीवन को सुधार कर एक नए लक्ष्य की ओर आकर्षित करता है। अच्छे सुविचार हमारे विचारों में भी बदलाव लाते है इसी के साथ हमारी जिंदगी बदलने का काम भी करते है। यह सुविचार हमारे मन को साफ करके हमारी सोच को सकारात्मक ऊर्जा प्रधान करते है। बड़े छोटे लोगों से हमें किस तरह बर्ताव करना चाहिएं यह भी प्रेरणादायक सुविचार सिखाते है। दोस्तों अगर आप भी एक अच्छा इंसान बनना चाहते हैं अपने लक्ष्य तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह Suvichar आप को जरूर पढ़ने चाहिए। यह सुविचार आपके जीवन को भी बदल सकते है। आप इस लेख में दिए गए सुविचार को Instagram, Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

आज का प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

 “काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.”

“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.”

“Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है.”

डूबकर मेहनत करो
अपने सपनों के लिए
क्योंकि कल जब उभरोगे सबसे
अलग ही निखरोगे!

यह जरूरी नहीं की हर लड़ाई जीती जाए लेकिन…
यह जरूरी है कि हार से कुछ सीखा जाए!

इंसान का जमीर और शतरंज का वजीर एक जैसा होता है, क्योंकि अगर दोनों मर गए तो खेल खत्म!

शब्दो का प्रयोग तभी करना जब तुम्हारे शब्द
तुम्हारे शांत रहने से ज्यादा कीमती हो!

“कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”

Also Read

Mahapurushon Ke Suvichar

Padhai Ke Liye Suvichar

Chhote Suvichar

Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं!

“मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है.”

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”

लोग क्या करते है यह मायने नहीं रखता है ,
आप क्या करते है यह मायने रखता है!

“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.”

आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बडी सजा हैं!

इंसान हवस मिटाने के लिए जात पात नहीं देखता,
लेकिन शादी के लिए कुंडली तक मिलवाता है!

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2 Line

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं!

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो,
वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं!

इंतजार करना बंद करो,
क्योकिं सही समय कभी नही आता!

सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है!

हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की, मैं वह परिंदा बना जिसने ऊंची उड़ान भरना सही समझा!

”जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”

तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते!

कोशिश करना न छोड़े,
गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं!

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी For Students

विश्वाश न रखकर लोग संभावनाओं को खो देते हैं,
और अविश्वाश रखकर लोग दुखों के बीज बो देते हैं!

“अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.”

हीरों को पहचानना है तो अंधेरे का इंतेजार करो!
धूप में तो काँच का टुकड़ा भी चमकने लगता है!

“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है, लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है.”

वक्त से पहले मिली चीजे अपना मूल्य खो देती है…
और वक्त के बाद मिली चीजे अपना महत्व खो देती है!

श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं!

“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”

क्रोध गुस्सा और नफरत जहर है,इन्हें पीते हम हैं और सोचते हैं मरेगा कोई दूसरा!

“मुनाफा का तो पता नहीं
लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार
बना कर बेच देते है.”

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी कहानी

किसी का भी असली चरित्र आपके सामने तभी आता है…जब आप उसके मतलब के नहीं रहते!

अगर ख्वाईश कुछ
अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच
बगावत लाजमी है!

“विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.”

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी!

“मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना.”

जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल वर्तमान में है!

जब रास्तों पर चलते चलते
मंजिल का ख्याल ना आये तो
आप सही रास्ते पर है!

“महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं.”

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है!

इन्हें भी पढ़ें

Bewafa Shayari In Hindi

One Line Attitude Status In Hindi

Miss You Shayari

Sharabi Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment