Best 85+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी

दोस्तों वक़्त एक ऐसा शब्द है जिससे हमारा जीवन जुड़ा हुआ है वक्त सबको सब कुछ सिखा देता है।हमारे जीवन में भी हर पल वक्त की गति चलती रहती है। वक्त किसी का भी समान नहीं रहता है। यह समय समय पर बदलता रहता है। किसी का अच्छा वक्त है तो किसी का बुरा वक्त है। दोस्तों हमारे जीवन में दो प्रकार के वक्त आते हैं किसी इंसान का अच्छा वक्त आने से उसका जीवन सुखी हो जाता है तो किसी इंसान के जीवन में बुरा वक्त आने से उसको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है या तो उसको बहुत से दुःखो को झेलना पड़ता है। अगर आज किसी का अच्छा वक्त है तो बुरा वक्त आने में देर नहीं लगती है। और अगर किसी का बुरा वक्त है तो अच्छा वक्त आने में देर नहीं लगती। वक्त की गति को आज तक कोई समझ नहीं सका। सुख और दुःख दोनों वक्त के साथ बदलते रहते हैं। जब व्यक्ति का बुरा वक्त शुरू होता है तो अपने भी छोड़ के चले जाते है। साथ देने वाला कोई नहीं राहता है। यह व्यक्ति के जीवन का सबसे दुःख भरा समय होता है। अगर आज आपका बुरा वक्त चल रहा है तो मन को दुःखी ना करें कल आपका अच्छा वक्त जरूर आएगा। जब व्यक्ति बुरे वक्त में होता है तो वह अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Bure Waqt Shayari Status लगाता है। इस प्रकार के स्टेटस लगाकर वह सभी को अपने बुरे वक्त के बारे में बताता है। दोस्तों हमने यहां पर आपके लिए बुरा वक्त शायरी साझा की है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को हमारी यह Bura Waqt Shayari बेहद पसंद आए।

Bura Waqt Shayari

वक्त को बुरा ना कहो ,
लोगो की असलियत यही दिखाता है.!!

वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है.!!

वो वक्त सी थी जो गुजर गई
और मैं यादों सा था जो ठहर गया.!!

ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है.!!

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला.!!

कभी-कभी समय आने में इतना समय लग जाता है,
की इंतजार करने वाले के पास और समय नहीं बचता.!!

बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो.!!

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये.!!

Also Read

Pyar Bhari Shayari

Udas Zindagi Shayari

Emotional Shayari In Hindi

वक्त बदलेगा शायरी

कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया.!!

वक्त की चिंता कुछ चुनिंदा लोग ही करते हैं
निंदा करने वाले वक्त की कीमत नहीं जानते.!!

बुरा वक्त पूछ के नहीं आता साहब
कई बार जजो को भी
वकील करने पड़ जाते.!!

कितना अधूरा लगता है जब
बादल हो और बारिश ना हो
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो
आँखें हो पर ख्वाब न हो
कोई अपना हो और वो पास न हो.!!

अपना पन तो सब दिखाते है
पर कौन अपना है ये वक्त ही
बताता है.!!

मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती
बुरे वक्त में भी दर्द और यादें बन कर रही जाती है.!!

मेरे बुरे वक्त मे साथ खड़े रहने वालो,
वादा रहा मेरा अच्छा वक्त केवल तुम्हारे
लिए होगा.!!

टूटे ख़्वाब ले कर हालातों से
जंग जारी है ,
लगा ले ज़ोर
बुरे वक़्त तू भी तुझसे
तो मैदान ए जंग की तैयारी है.!!

वक्त और हालात शायरी

बदलता वक़्त देखा है मैंने,
अपने ही हमदर्द को
अपना दर्द बनते देखा है मैंने.!!

जनाब मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा,
इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में यु बदल जायेगा.!!

डर नहीं लगता मुझे इस रात के अंधेरे से,
ये तो वक़्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी.!!

एक अच्छे वक्त का ही तो
हर किसी को इंतजार रहता है
पर ये वक्त है कि हर
वक्त बदलता ही रहता है.!!

बुरा वक्त और हालात इंसान को
उम्र से पहले ही जिम्मेदार और
समझदार दोनों बना देता है.!!

अपनों ने धोखा दिया तो अजनबियों से वास्ता जुड़ गया है, वक़्त की खबर न थी बस जो था वही मुकद्दर बन गया है.!!

कौन चाहता है अपनों से दूर रेहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है.!!

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने
तजुर्बे देकर वो मुझ से मेरी नादानियां ले गया.!!

Bura Waqt Shayari 2 Lines

ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में.!!

जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
वह जीवन में सफल कभी नहीं होते है.!!

वक्त बुरा हो तब मेहनत करना और
अच्छा हो तब मदद करना.!!

जब आपका वक्त बदल जाए।
तो बुरे वक्त को भी याद कर लेना.!!

वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है.!!

हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे….
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए.!!

मैं इस वक्त कहा मिलूंगा
मुझे ख़ुद से एक ज़रूरी बात करनी है.!!

लौट के फ़िर से आये हो, जिन्दगी में
हमारे बुरे वक्त में तुम तो चले गए थे ना.!!

यूंही गिरते गिरते एक दिल संभाल जायेंगे,
हम बदला नही लेंगे, बस बदल जायेंगे.!!

दो लाइन शायरी वक्त

वक़्त रेहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है.!!

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है.!!

वक्त की परवाह मत करो,
वक्त अभी बुरा है तो एक दिन बहुत अच्छा भी आयेग.!!

किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो,
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो.!!

आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है.!!

परवाह सदा अपने कर्मो की करो,
वक्त अपने आप अच्छा आ जायेगा.!!

ना उसे होश है मेरी ना कोई खबर है
एक दिन वक्त बताएगा तुझे मेरी क्या कदर है.!!

बुरे वक्त में भी विश्वास नहीं बदलने वालों को
एक दिन जीवन का सबसे अच्छा वक्त आएगा.!!

बड़े सपने संघर्ष मांगते है,
बिना त्याग के सफलता नहीं किलती.!!

Bura Waqt Status

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

चेहरों को बेनकाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हजार बार
शुक्रिया.!!

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया.!!

ये वक़्त ही था जिसने मुझे बदनाम किया है,
वरना गिने जाते थे हम भी कभी उन शरीफों में.!!

बदनशीवी ही ऐसी है,
दिन में किसी न किसी वक्त
रोना आ ही जाता है.!!

ये वक्त गुजरता रहता है, इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,वक्त खुद चीख कर कहता है.!!

गैरमुकम्मल सी जिंदगी, वक्त
की बेतहाशा रफ्तार..
रात इकाई, नींद दहाई , ख्वाब सैंकडा,
दर्द हजार.!!

बहुत कुछ छोड़ा है
तेरे भरोसे ए वक्त
बस तू दगाबाज ना निकलना.!!

इन्हें भी पढ़ें

Aaj Ka Suvichar

Miss You Shayari

Propose Shayari In Hindi

Intezaar Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

 

Share this post

Leave a Comment