65+ उदास जिंदगी शायरी | Udas Zindagi Shayari 2 Line

दोस्तों उदासी हर किसी न किसी की जिंदगी में आती है किसी को प्यार में धोका मिलने से या जिंदगी साथ ना देने से मन उदास हो जाता है। दोस्तों जिंदगी में उदास रहना कुछ अच्छी बात नहीं क्या आपकी जिंदगी में भी उदासी छा गई है तो आज के इस पोस्ट में हमने उदास जिंदगी शायरी साझा की है आपको यहां पर Udas Zindagi Shayari 2 Line पढ़ने को मिलेगी। दोस्तों आज मन उदास है तो सोचा कि आज के पोस्ट में Udas Shayari Status In Hindi लिख दू। आपकी उदासी को दूर करने के लिए आप हमारी यह उदास जिंदगी शायरी का उपयोग कर सकते हैं। Udas Zindagi Shayari आपकी उदासी को दूर करने में बहुत ही कारगिल साबित हो सकती है। दोस्तों जरूर पढ़ें यह उदास जिंदगी शायरी और इसे सोशल मीडिया पर भेज कर अपने दोस्तों का भी मन हल्का कर सकते है।

उदास जिंदगी शायरी

उदास मन को और उदास मत कर
ये जिंदगी बड़े काम की है, इसे बर्बाद मत कर..!!!

जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है आजकल उसी को
पूरा करने में लगा हुआ हूँ..!!!

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से..!!!

कुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियां लिखी ही नही होती
शायद मैं भी उनमें से एक हूं..!!!

अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे अशुलों से मैं उब गया हूँ..!!!

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया..!!!

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही..!!!

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है..!!!

Also Read

Breakup Shayari 2 Line

Miss You Shayari

Emotional Shayari In Hindi

Bahut Udas Zindagi Shayari

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे..!!!

कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए
तो कोई पाकर भी औरों को खोज रहा है..!!!

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है..!!!

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं..!!!

कभी कुछ समझते, कभी थोड़े हँसते, कभी कुछ बातों  को टाल गए ये रिश्ते बचाते बचाते हम जिंदगी से हार गए..!!!

हर शाम जिंदगी ये बता कर जाती है, खुश रहो दिन भर,
क्योकि जिंदगी की शाम भी इक दिन ढल जाती है..!!!

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए..!!!

ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है..!!!

उदास दिल, उलझी जिंदगी शायरी

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया | वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे..!!!

कभी कभी दोस्तो यूँ भी कर लिया करो
छोड़कर हमारी शायरी
हमारा दिल भी पढ़ लिया करो..!!!

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं..!!!

इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी
अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है..!!!

बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते , मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही..!!!

ना हम उसके ना कोई हमारा नहीं,
तेरे सपनो से ज्यादा कुछ प्यारा नहीं..!!!

जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है, मैं मजबूत बहुत हूँ लेकिन पत्थर तो नही..!!!

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे
कि जिसे तू खोना नही चाहता
वो तेरा होना नही चाहता..!!!

उदास जिंदगी शायरी 2 Line

जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता..!!!

मेरी जिंन्दगी मे बस वहीं गम रहा कि,
मै तेरे साथ बहुत कम रहा..!!!

ज़िंदगी इतना भी मत सीखा
अब थोड़ा साथ भी दे दे..!!!

जिंदगी जब मायूस होती है,
तब ही ये महसूस होती है..!!!

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ..!!!

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है..!!!

ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी आंखों पर..!!!

Udas Shayari Status In Hindi

बस मेहनत और सोच से ही सब कुछ नहीं बदलता,
किस्मत के आगे किसी और का नहीं चलता..!!!

उदास तो बहुत रहे मगर कभी जा़हिर ना किया
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया..!!!

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं..!!!

चलो अब जाने भी दो…. क्या करोगे दास्तां सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नही….और बयां हमसे होगा नही..!!!

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

ये जिंदगी बड़ी ही खास है,
तू अपने कर्मो से बच रहा है, इसलिए उदास है..!!!

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं, यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं..!!!

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला..!!!

बहुत गिड़गिड़ाए तुम्हारे सामने, अब ओर नहीं,
तुमको तुम्हारा हमसफर मुबारक मुझे मेरा अधूरा इश्क..!!!

उदास चेहरा शायरी

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से..!!!

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी
महसूस तो कर हम वो हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते है..!!!

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

सारे सर्त कुबूल है तेरे ऐ जिंदगी तेरे दिए सारे गम भी भूल जाऊंगा,
बस उसे मेरे हिस्से में ला दे बस उसे मुझसे मिला दे..!!!

ए जिंदगी तेरे कायदे भी बड़े अजीब है
सब्र के मीठे फल के चक्कर में वक्त गवाना कहाँ तक ठीक है..!!!

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!

उदास ज़िन्दगी उदास वक्त उदास मौसम
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
तेरे बात न करने से..!!!

बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है..!!!

जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो सब ख्वाब है..!!!

परेशान जिंदगी शायरी

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

एक सुकून की तलाश में बेचैनियाँ पाल ली हैं
और लोग कहते है हमने ज़िन्दगी सम्हाल ली है..!!!

कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता..!!!

कठिनाइयों को स्वीकार करो ना किसी का इंतजार करो,
संकल्प बना लो अपने मन में हर परिस्थिति को पार करो..!!!

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

उम्मीद अब किसी से नहीं करते सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु अब अपनी जिंदगी बदल रहे है..!!!

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया..!!!

तुम हमसे मन बहलाने के लिए बात करोगे
उदास जरुर है आज-कल पर फिजूल नहीं है हम..!!!

Must Read

Aaj Ka Suvichar

Heart Touching Shayari In Hindi

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Dard Bhari Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment