Best 122+ Miss You Shayari | मिस यू शायरी

दोस्तों जब हम किसी के साथ वक्त गुजारते हैं और वह शख्स हमसे दूर हो जाता है तो हमें उसकी याद आने लगती है। हमारा मिलना उस से नही हो पाता है तो हम उसे Miss करने लग जाते है। हमे उस की याद सताने लग जाती है। जब हम किसी को याद करते है तो उसे अंग्रेजी में Miss कहा जाता है। अगर आप भी किसी को Miss कर रहे हो तो आपको हमारा यह लेख अवश्य पढ़ाना चाहिए। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ बहुत ही अच्छी Miss You shayari साझा की है। दोस्तों हर कोई इन्सान में वो खासियत नहीं होती जे हमै याद आया करे पर एक शख्स ऐसा होता है जीन्हे हम भुलाकर भी भूल नहीं सकते। उसकी याद हमें दीन रात सताती है हमारा मन कही पर भी नहीं लगता। क्या आपकी लाइफ में भी ऐसा शख्स है तो हमारा यह पोस्ट आपके लिए है। आपको यहां पर कई सारी मिस यू शायरी मीलेगी जीन्हे पढ़कर आप अपनी यादे और भी ताजा कर सकते हैं। यह मिस यू शायरी आप उस शख्स को भेजकर उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद कर रहे है।

They influence fashion choices around the globe. Understanding their style can inspire your own wardrobe. Stylo Celeb helps you explore these trends effortlessly. Whether you’re a fashion enthusiast or just curious about celebrity lifestyles, this platform provides valuable insights. Discover the art of celebrity styling and how it can transform your personal fashion sense. Dive into the world of Stylo Celeb and find your fashion muse.

Miss You Shayari

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है..!

रातें भी हैं कितनी उदास अब
तेरी यादें सुलाने नहीं देती।
आँखों में तुझसे मिलने की चाहत
नींदों को आने नहीं देती..!

मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से..!

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा..!

तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है..!

याद तो रोज आते हो पर आज,
बहुत ज्यादा याद आ रहे हो..!

तेरी यादों
को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूं तो
रुला देती है तेरी कमी..!

अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!

Also Read

Mahapurushon Ke Suvichar

Chhote Suvichar

Propose Shayari In Hindi

मिस यू शायरी हिंदी में Dosti

वो कागज की कश्ती,
दोस्तों के साथ की मस्ती,
बहुत याद आती है,
वो स्कूल-कॉलेज की दोस्ती..!

काश तू भी बन जाए यादों की तरह !
न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये..!
I Miss You !

माना कि तुझसे दूरियां
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है..!
Miss you Dear !

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!

अगर यादे बिका करती
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई न होता..!
I Really Miss You !

अब बड़ी दूर लेकर जाएगा
आ गया है तेरा ख्याल मुझे..!
I Miss You !

याद तो हमें
बहुत लोगों की आती है
पर सच बताएं तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है..!
I Miss You !

कुछ पल उनके संग बिताने चाहते हैं
वोह न जाने हमें कितने याद आते हैं..!

तेरी याद आ रही है मिस यू शायरी

वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये, अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये, इसलिए आपको बेवकत याद करते है, कही आपके दिल से हम निकल न जाये..!

ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूं,
बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूं..!

यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं..!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो,
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो..!
Miss you Dear !

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर, अपने करे वादों का..!

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है..!
Miss you Dear !

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम..!

Miss You Shayari Hindi 2 Line

लोग कहते थे मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए..!

तुम मुझे Miss करो या ना करो,
मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ..!

तेरी याद में कटती हैं रातें,
बिना तेरे एक पल नहीं रहता..!

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!

बातें भूल जाता हूँ अक्सर,
तुझसे बात करते करते..!

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!

सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है..!

अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से जादा मेरा जनाजा खूबसूरत होगा..!

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे..!

Heart Touching Miss You Shayari

रात भर जागता रहता हु
बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती..!

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं..!

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं..!
Miss You Love !

तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,
क्योंकि, तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी..!

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते, मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे… मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा, तुम बहुत देर तक याद आते रहे..!

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें
वो जो कहते थे
तुम्हारे बिना मर जायेंगे..!

ज़िद ना करे हमारी दास्तान सुनने की,
हम अगर हंसकर भी सुनाएंगे, ना
तो दुनिया रो पड़ेगी..!

तेरी यादों के एक झोंके से
मेरी रूह को ज़ीने का आदान मिला..!

मिस यू शायरी हिंदी में फोटो

बहाने बहाने से आपकी बात करते है, हर पल आपको महसूस करते है, इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते है..!

फिकर में भी तुम हो और
जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास नहींवो तुम हो..!
I Really Miss You !

काश तुम पास आओ
और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु
तुम्हारे बिना..!

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है, आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है, आज भी उस मोड पे खडे है, जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है..!

तेरी यादें भी किसी
क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर..!

तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे, तो नशा और चढता है..!
Miss you Dear !

एक तनहा रात में आपकी याद आयी, याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई, उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी, उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं..!

पूछो मत कैसे ये पल गुजरता है आपके बिना,
कभी बात करने, तो कभी एक झलक देखने की होती है तमन्ना..!

इन्हें भी पढ़ें

Padhai Ke Liye Suvichar

Dard Bhari Shayari In Hindi

Dosti Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment