नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब? आशा करते है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Zindagi Shayari In Hindi शेयर करने जा रहे हैं. दोस्तों हर किसी न किसी की जिंदगी में उतार चढ़ाव सुख दुःख. कोई ना कोई प्रॉब्लम रहता है. जिंदगी को सही तरह से जीने के लिए हमको इन सभी से सामना करना पड़ता है. अच्छी जिंदगी जीने के लिए कई सारे प्रॉब्लम दुःखो को भी सहना पड़ता है कोई भी एक ऐसा इंसान नहीं जिसकी जिंदगी में तकलीफ ना हो. सुख हो या दुःख जिंदगी तो जी नहीं पड़ती है अगर आपकी जिंदगी में भी परेशानियां है तकलीफ है तो हम उसे दूर तो नहीं कर सकते पर हमने यहां पर जिंदगी शायरी लिखकर शेयर करी है इसे पढ़ कर आप अपना दुख हल्का कर सकते हैं. तो दोस्तों पढ़िए जिंदगी शायरी दो लाइन,
खूबसूरत जिंदगी शायरी, उदास जिंदगी शायरी, जी लो जिंदगी शायरी, बदलती जिंदगी शायरी यह सभी जिंदगी शायरियां आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह Zindagi Shayari In Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.
Contents
Zindagi Shayari In Hindi
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही…!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा…!
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब
हम स्वयं हैं, खुद को समझ लीजिए
सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा…!
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है…!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा…!
तुझे खोने का डर फिर से न हो ,
इसीलिए तुम्हे पाने की
उम्मीद छोड़ दी हमने…!
जिंदगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है…!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में…!
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है…!
जिंदगी शायरी दो लाइन
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया…!
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से…!
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है…!
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं…!
किस तरह जमा कीजिए अब अपने आप को
काग़ज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के…!
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं…!
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ…!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर…!
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है…!
खूबसूरत जिंदगी शायरी
जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है…!
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए…!
सपने के सच होने की
सम्भावना ही आपके जीवन को
रोचक बनाती है…!
लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं…!
किसी की मज़बूरी का
मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो
वही जिंदगी धोखा भी देती है…!
खुशी में भी आंखो से आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही…!
मुझे जिंदगी का इतना
तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं
यहाँ सादगी से कटती नहीं…!
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा…!
उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया,
इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया…!
उदास जिंदगी शायरी
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर…!
ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं,
दिल टूटा है, सपने भी बर्बाद नहीं होते…!
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी
बहुत होते हैं…!
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं…!
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो
तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो
तो कमज़ोरी बन जाती है…!
चंद ख्वाहिशों ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी मेरी,
सहूलियतें तो मिलती हैं मगर सुकून नहीं मिलता…!
चन्द खोटे सिक्के जो
कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं
आज मेरे किरदार में…!
दोस्ती ज़िन्दगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तों से आलबेला है,
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है,
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है…!
जिंदगी की राहों में, मुश्किलें हैं बहुत,
पर चेहरे पे मुस्कान रखना, है जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती…!
जी लो जिंदगी शायरी
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो
आप के साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी…!
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है…!
हर रोज़ नए दर्द मिलते हैं, जीना है मुश्किल,
पर खुदा से ये गुजारिश है, हौसला मुजबिल कर दे…!
जिंदगी में हरदम हसते रहो,
हसना जिंदगी की जरूरत है,
जिंदगी को इस अंदाज में जियो के,
आपको देखकर लोग कहे, वाह जिंदगी कितनी खूबसूरत है…!
काश मेरी जिंदगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाये,
की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को, मुझसे प्यार हो जाये…!
हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं…!
जिंदगी में जो हम चाहते हैं
वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन जिंदगी का एक
सच यह भी है
कि जो हम चाहते वो
आसान नहीं होता…!
दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी,
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं…!
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है…!
बदलती जिंदगी शायरी
एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो
बिखरना जरूरी है…!
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है…!
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले…!
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी,
जब इश्क और मोहब्बत एक ही इंसान में मिल जाए…!
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए…!
अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे,
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे…!
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो…!
यूँ तो मरने के लिए ज़हर सभी पीते हैं
ज़िंदगी तेरे लिए ज़हर पिया है मैं ने…!
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में…!
इन्हें भी पढ़े
Share this post