Best Dosti Shayari In Hindi | दोस्तों दोस्ती एक ऐसी चीज है जो जिंदगी जीने का एक जरिया बन जाती है दोस्ती में लड़ना झगड़ना प्यार मोहब्बत सब कुछ होता है. पर जब कोई दोस्त रूठ जाता है तो हमको जीवन में सब खाली खाली लगता है. और जब खुशी में दोस्त हमारे साथ होता हैं तो खुशी दुगनी हो जाती है. ऐसी सच्ची दोस्ती और दोस्तों के लिए आज हम दोस्ती शायरी शेयर कर रहे हैं. अपने दोस्तों के प्रति अपना प्यार जताने के लिए यह शायरी का प्रयोग जरुर करे. हमें पूरा यकीन है की आपको हमारी यह Sacchi Dosti Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.
Contents
Best Dosti Shayari In Hindi
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती..!
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना…!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में…!
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे…!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में…!
स्टाइल ऐसा करो की दुनिआ देखती रह जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिआ जलती रह जाए…!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो…!
दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी…!
दोस्ती शायरी
नाम छोटा है मगर दील बड़ा रखता हुँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हुँ…!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है…!
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता,
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिकसकता…!
हे यार सुन यारी तेरी
मुझे वाइफ से भी प्यारी है।
क्योंकि मुझे मेरी वाइफ ने
दी ढेर सारी जिम्मेदारी है…!
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है…!
जो दोस्त कहा करता था
ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा ,
ट्रैफिक पुलिस को देखते ही
मुझे रास्ते में छोड़ गया…!
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं…!
दोस्ती में लोग जान भी देते है,लेकिन अपनी जान का,Mobile नंबर नहीं देते…!
हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है…!
Sacchi Dosti Shayari In Hindi
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते…!
बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग हैं…!
लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ हैं…!
मेरे पास I love u बोलने वाली GF तो नही है पर,
रोज मुझे गाली देने वाले कमीने दोस्त जरूर है…!
दूर हो या पास दोस्ती भूलाई नहीं जाती, और जिस खुशी में दोस्त साथ ना हो, वह खुशी मनाई नहीं जाती…!
दोस्ती में सच्चाई और
दोस्ती में अच्छाई कभी कम नही हो सकती,
दिल तो Lovers तोड़ते हैं, हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं…!
रखते हैं मूँछो को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर, खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर…!
मरने के बाद मुझे जल्दी से जला देना
मेरे दोस्तों को देर से आने की आदत है…!
दोस्ती जो इतिहास बना दे,
सभी दोस्तों का प्यार बना दे…!
बेस्ट फ्रेंड शायरी
जब भी मिलते हैं वो दिल से मिलते हैं कमीने दोस्त बड़े मुश्किल से मिलते हैं…!
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था वो मेरे साथ था…!
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे,
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है…!
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है…!
हर वक़्त वादिओं में, महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त! हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे मरते दम तक…!
चाँद की दोस्ती,रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती,दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी साँस तक…!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है…!
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी…!
Best 2 Line Dosti Shayari In Hindi
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर…!
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…!
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है…!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना…!
हर तरफ ख़ामोशी होगी
जब यारो की बदमाशी होगी…!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो…!
गम में वही शख्स रोता है
जो अपने बेहद करीबी दोस्त को खोता है…!
अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है…!
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुसबू मेरे यार की आये…!
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है…!
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी…!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो क्या,
हम खुद ही बरस लेंगे…!
तू जा पगली अपनी खुशी देख मेरा क्या है मैं तो अपने दोस्तों के साथ भी खुश रहलूगा…!
मेरा स्टेटस सीँफ एक टेलर है…
पूरी फिल्म देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी…!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं…!
बड़ा ही प्यारा है मेरा दोस्त।
क्योंकि कुंवारा है मेरा दोस्त…!
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही,
दोस्ती के लिये दुश्मन को तोड़ने वाले हम है…!
Dosti Shayari Attitude
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो..
सुना है #दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है…!
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक,
हम तो तुझको खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं…!
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती…!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में…!
ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है,
इसमे सब बराबर होता है…!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है…!
सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है…!
कोई कहेता हे दोस्ती प्यार है,
कोई कहेता हे दोस्ती ज़िन्दगी है,
But दोस्ती, दोस्ती है,
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है…!Spiritualsonic is a unique blend of sound healing and spiritual wellness. It uses specific frequencies to promote relaxation, meditation, and overall well-being. This technique connects the mind, body, and spirit, offering a holistic approach to health. By understanding the principles of Spiritualsonic, you can enhance your mental and emotional state.
Dosti Par Shayari
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली,
पर जान होगी…!
वो ग्लास ही क्या जिसमे ड्रिंक छूट जाये ,
और वो दोस्ती ही क्या जो
एक लड़की की वजह से टूट जाये…!
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा…!
दिन हुवा तो रात भी होगी ,
मत हु उदास कभी बात भी होगी
इतने पियार से दोस्ती की है
ज़िन्दगी रही तो मुलाक़ात भी होगी…!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त…!
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा…!
दोस्ती में काम आते हैं दोस्त खुदा होते हैं,
एहसास तो तब होता है जब दो दोस्त जुदा होते हैं…!
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा…!
मजबूत दोस्ती शायरी
रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी…!
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है…!
दोस्त ने छोड़ दिया
दोस्त का साथ।
क्योंकि दोस्त को छू गया
एक लड़की का हाथ…!
मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने…!
दोस्ती के लिए दील तोड़ सकते हैं, पर दील के लिए दोस्ती नहीं…!
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे…!
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला…!
दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त, हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना…!
Also Read
Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari In Hindi
Share this post