दोस्तों कई सारे लोग व्हाट्सप्प पर रोजाना Status लगाना पसंद करते हैं अगर आपको भी व्हाट्सप्प पर Status लगाना पसंद है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज के इस लेख में हमने One Line Attitude Status In Hindi को साझा किया है आप को इस लेख में ढेर सारे One Line Status In Hindi For Boy मिल जायेंगे। आप यहां से किसी भी स्टेटस को कॉपी करके Instagram, Facebook, WhatsApp Status पर लगा सकते हैं।
Imagine the smile on their face when they read your message, feeling the warmth and love you’ve put into each word. You’ll discover a delightful collection of birthday wishes in Marathi that are sure to touch hearts and create cherished memories.
One Line Attitude Status In Hindi

मैं भी वक्त जैसा हूं,
कदर ना करने वाले को दोबारा नही मिलता।
ना कोई शिकवा ना कोई गम अब जैसी दुनिया वैसे हम।

अब तू देख, मैं क्या कर दिखाऊंगा।
लोग दिखावे के दीवाने हैं और हम है कि सच्चाई मुंह पर बोल देते हैं।

जितना भी सही किया,
सब गलत लोगों के लिए किया।
हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज मेरा ही होगा।

हम जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे।
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम है।

वक़्त ही बदला है, तौर तरीके अब भी पहले वाले हैं।
तू क्या समझेगा, मेरे इरादों को।
Related Posts
One Line Status In Hindi For Boy

बहुत बुरे है हम,
कुछ अपनो से सुना है मैनें।
मेरे अंदाज की बात ही अलग है।

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नहीं है
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूं।
कभी अकेला चलना पड़े तो डरना मत क्योंकि शमशान, शिखर और सिंहासन पर आदमी अकेले ही होता है।

जो मेरे खिलाफ है, वो खुद ही हार जाएगा।
भूल जाओगे फड़फड़ाना जब वारदात हमारे अंदाज में होगी।

अगर सब मेरे खिलाफ है
तो सबको हारना होगा।
तू मेरी परछाई भी नहीं बन सकता।

मेरा बुरा करोगे तो कर्म तो बहुत दूर की बात सबसे पहले मैं मारूंगा।
मेरी सोच तेरी सोच से बहुत आगे है।
One Line Status Hindi Life

लिबास कितना ही कीमती क्यों ना हो घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता।
जो मुझसे टकराएगा, वो खुद ही गिर जाएगा।

वसीयत लिखने से कुछ नहीं होता ये उड़ान बताती है कि आसमान किसका है।
मेरे रास्ते खुद बनते हैं।

अब तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना, हमें एक मोहब्बत को दो बार करने की आदत नहीं है।
तू जो नहीं समझ सका, वो मैं तुझे नहीं समझाऊंगा।

लोगों का पीछा मत करो, उन्हें आकर्षित करो।
दुनिया खामोशी भी सुनती है लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है।

मैं अपने रवैये को ताज की तरह पहनता हूं।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
इन्हें भी पढ़ें
Share this post