Best 98+ मोदी शायरी । Narendra Modi Shayari Status In Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Narendra Modi Shayari In Hindi सांझा कि हैं अगर आप भी मोदी जी के फैन है तो यह लेख आप के लिए है। दोस्तों नरेंद्र मोदी जी को कौन नहीं जानता मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मोदी जी भारत के सब से लोक प्रिय नेता है वह भारतीय जनता पार्टी से है। भारत में सबसे ज्यादा मोदी जी को प्रधानमंत्री के रुप में पसंद करते है। अगर आप भी नरेंद्र मोदी जी के भक्त है आप भी मोदी जी को पसंद करते हैं मोदी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको यहां पर Modi Shayari Status Hindi मिलेंगे जो हमने नरेंद्र मोदी जी पर लिखी है। दोस्तों हमारी यह Narendra Modi Shayari In Hindi नरेन्द्र मोदी जी के भक्तो को बहुत पसंद आएगी।आप इन मोदी शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हैं और अपने दोस्त रिश्तेदारों को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Narendra Modi Shayari In Hindi

डरते वो है, जो अपनी छवि के लिए मरते है
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ, इसलिए किसी से नहीं डरता।

नरेंद्र मोदी उनका नाम है।
देश सेवा का उन्होंने किया महान काम है।

जनता का विश्वास है मोदी
हर गरीब की आश है मोदी
मोदी है तो मुमकिन है
मोदी से ही मुमकिन है।

हमारे अन्दर दो तरह के इन्सान है
अच्छा और बुरा आप जिस पर फोकस करेंगे, वैसे ही बन जायेंगे ।

यह लहर नहीं ललकार है
अब की बार, मोदी सरकार
फिर 400 के पार है।

जो मोदी को समझ सके, ऐसा किसी में दिमाक नही
जो मोदी को हरा सके, ऐसा किसी में दम नहीं।

एक बार फिर से कमल खिलाएंगे
2024 में मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

समाज की सेवा करने का अवसर ,
हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है।

Related Posts

Bharosa Todne Wali Shayari

Alone Shayari In Hindi

Riste Shayari Status In Hindi

मोदी शायरी

मोदी जी बड़ा नाम हे प्यारा
मोदी जी हमें है जान से प्यारा।

मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन है।

देश को आगे बढ़ाना है
मोदी जी को लाना है।

एक गरीब परिवार का बेटा, आज आपके सामने खड़ा है – यही लोकतंत्र की ताकत है।

मोदी होगा तो काम भी होगा
मोदी होगा तो देश का बड़ा नाम भी होगा
जब तक है मोदी विकास होगा
मोदी गया तो देश बर्बाद होगा।

कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, उससे तो संतोष मिलता है।

इस दुनिया मे ऐसा कोई
पैदा नहीं हुआ जो हमारे
प्रधानमंत्री मोदी जी की बराबरी कर सके।

कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो बल्कि कुछ करके दिखाना है ,ऐसा सपना देखो।

Modi Shayari Status Hindi

इंडिया का सिर्फ एक है prime minister है
हमारे दिल मे बसने वाले नरेंद्र मोदी।

जो निरंतर चलते रहते है, वही बदले में मीठा फल पाते है| सूरज की अटलता को देखो गतिशील,
चमकदार और लगातार चलने वाला, जो कभी ठहरता नहीं, इसलिए आगे बढ़ते रहो।

ऐसी वैसी बातो पे ध्यान नहीं देते
हम भाजपा वाले है हमें ज्ञान नहीं देते।

मुझे देश के लिए मरने का अवसर नहीं मिला लेकिन जीने का मिला है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

ख्वाहिश सिर्फ यही है कि,
अब की बार फिर से मोदी सरकार
जय मोदी।

India मे सिर्फ दो ही टाइगर है
पहले मोदी और दूसरे योगी।

बात कहूंगा साची, एक बात सब से बोलूंगा
अब की बार फिर से वोट मोदी को, यह बात सब से बोलूंगा।

जो राम को लाए है, हम उन को लायेंगे
अब की बार फिर से मोदी सरकार बनाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें

Chai Shayari

Good Morning Love Shayari In Hindi

Dil Todne Wali Shayari

Sharabi Shayari In Hindi

Chhote Suvichar

 

Share this post

Leave a Comment