80+ Dil Todne Wali Shayari | प्यार में दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

दोस्तों प्यार मोहब्बत में किसी न किसी का तो दिल टूट जाता है अक्सर हम जिन्हे हद से ज्यादा प्यार करते हैं तो वो प्यार की कदर नहीं करता और दिल तोड़कर किसी और का हो जाता है अगर आपके साथ भी यही हुआ है आपका भी किसी ने प्यार में दिल तोड़ दिया है तो आपको यह Dil Todne Wali Shayari जरूर पढ़नी चाहिए. हमने यहां पर ( हिंदी शायरी दिल टूटने वाली, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line, Dil Todne Wali Shayari Hind,) यह सभी दिल तोड़ने वाली शायरियां शेयर करी है. दोस्तों दिल टूट जाने पर दर्द होता है अपने दिल को हल्का करने के लिए यह दिल तोड़ने वाली शायरी जरूर पढ़ें. और शेयर करें अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम, फेसबुक, और व्हाट्सएप पर.

Dil Todne Wali Shayari

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए..!!

आते आते मिरा नाम सा रह गया
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया..!!

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया..!!

टूटा दिल लेकर मोहब्बत खोज रहा हूं,
एक बेवफा की यादो में मैं रो रहा हूं..!!

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है..!!

कितनी मुश्किल के बाद टूटा होता है ये रिश्ता,
जो कभी था ही नही तेरे मेरे दरमियां..!!

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है..!!

ये जो तुम गुस्से में, आंखें दिखा रही हो मुझे,
इन्ही कातिल निगाहो, ने इश्क में लुटा है मुझे..!!

Must Read ❤️

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Attitude Shayari In Hindi

Miss You Shayari

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

तेरी यादों से दिल भर जाता है
और उसी यादों से दिल टूट जाता है..!!

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए..!!

हमारी चाहत ही ऐसी थी
जिस की कोई और चाहत थी..!!

आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे..!!

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की..!!

उस की याद आई है सांसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है..!!

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो..!!

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं..!!

हिंदी शायरी दिल टूटने वाली

यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो..!!

कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है,,,,
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर कौन सा सुकून मिलता है..!!

दिल का टुकड़ा जिनको बनाया था हमने,
उन्होने ही दिल के टुकड़े कर दिए..!!

तुमने दिल तोड़ा है कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको कभी नहीं भूलेंगे..!!

दिल का टूटना जरूरी है प्यार में एक बार
वरना इश्क के मायने समझ में नही आते.!!

सुनो वक्त निकाल लो थोड़ा सा मेरे लिए,
मैं जिंदगी से निकल जाऊँ उससे पहले..!!

सोचा ही नही कि जिन्दगी मे कभी ऐसे भी फसाने होगें, रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होगें..!!

किस को क्या बताए कितने मजबूर हैं हम
जिसको दिल दिया उसी से दूर हैं हम..!!

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

मोहब्बत यार,सिर्फ मुझे थी,
वह तो अपना टाइम पास कर रही थी..!!

दर्द का अहसास तब होता है
जब दिल टूट जाता है..!!

दिल टूट जाता है जब ये सोचता हु
मैं तेरे बगैर ही जी लिया..!!

मैं जो करता था वो मोहब्बत थी
तुम भी करती तो इश्क़ हो जाता..!!

ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे,
मुझे तोड़ने वाले सौ बार टूटे..!!

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे..!!

उम्मीद ना कर इश्क की दुनिया मे हमदर्दी की
बडे प्यार से जख्म देते हैं ये चाहने वाले..!!

चलो दिल की अदला बदली कर ले,
तड़प क्या होती है समज जाओगे..!!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

जख्म कहां कहां से मिले है
छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता
सफर कितना बाकी है..!!

ये खेल जिंदगी का दिल समझ ना सका
जज्बात की दुनिया में
हर रिश्ता बस मतलब से रहा.!!

टूटे हुए दिल ने उसके लिए दुआ मांगी
कोई उस का दिल भी तोड़े यह मेने
उसके लिए सजा मांगी..!!

करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता..!!

दर्द हुआ है रोए है
मोहब्बत में दिल टूटने पर ऐसा लगा
की जैसे काटो के बिस्तर पर सोए है..!!

सिकायत कुछ नहीं तुझसे, कि तेरा साथ नहीं,
बस तू खुश रहना, अपनी तो कोई बात नही..!!

उनके इश्क में नीलाम क्या हुए हम,
उसने ही बाजार में सबसे सस्ती बोली लगाई हमारी..!!

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही..!!

Dil Todne Wali Shayari Hind

सोचते थे प्यार देखकर वक्त दिया जाता हैं
लोगों ने सिखा दिया वक्त देखकर प्यार करना..!!

सब कुछ पाने वाले भी
बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया मे ज्यादा हंसने वाले ही
बहुत ज्यादा रोया करते हैं..!!

जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है..!!

उस बेवफा ने दिल भी उस वक्त तोड़ा
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गए
हम तो समझते थे उन्हे अपना
लेकिन वो तो गैरों से भी बड़े फरेबी हो गए..!!

बहुत दर्द देती है तेरी यादें
सो जाऊ तो जगा देती हैं
जग जाऊ तो रूला देती हैं..!!

बहुत दूर आ गये रिश्तों को निभाते निभाते
खुद को मिटा दिया अपनो को पाते पाते,
लोग कहते हैं कि हम हंसते बहुत हैं
मगर हम थक गये दर्द छुपाते छुपाते..!!

कुछ हार गया मुक्कदर, कुछ टूट गये सपने
कुछ गैरों ने किया बर्बाद, कुछ रूठ गये अपने..!!

हमने हर दुःख को प्यार की निरंतरता माना
हम ही थे जिन्होंने दुनिया से शिकायत की..!!

इन्हें भी पढ़ें 👌

Khamoshi Shayari In Hindi

Famous Kiss Romantic Shayari

Udas Zindagi Shayari

Mood Off Shayari

Dosti Shayari In Hindi

 

Share this post

Leave a Comment