Best 95+ पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai Ke Liye Suvichar

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नई पोस्ट में दोस्तों आज का हमारा यह जो पोस्ट है वह उन विद्यार्थियों के लिए है जिनका मन पढ़ाई में लगता नहीं। कई सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता कई सारे ऐसे विद्यार्थी है जिनका मन यहां वहां भटकता रहता है पढ़ाई करना उनको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। अगर आप का भी मन पढ़ाई में नहीं लगता तो आपको हमारा यह लेख पढ़ाई के लिए सुविचार आवश्य पढ़ें। हमने इस लेख में पढ़ाई की ताकत सुविचार को साझा किया है अगर आप यह लेख पूरा पढ़ते हो तो आपका मन यहां वहां नहीं भटकेगा और आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा। अगर आप भी अच्छे सुविचार पढ़ते हो तो आपको भी सही दिशा में काम करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा हमने आपके साथ इस लेख में बहुत ही अच्छे पढ़ाई के लिए सुविचार साझा किए है। हमारे यह सुविचार सभी विद्यार्थियों को पढ़ने चाहिए ताकि उनका मन पढ़ाई में लगता रहे और उनको आगे पढ़ाई करने का मन बना रहे। हमारे यह सुविचार आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे और आपकी पढ़ाई में रुचि को और ज्यादा बढ़ाएंगे। दोस्तों आप इस पढ़ाई के लिए सुविचार को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो। जब आपके दोस्त इन्हें सोशल मीडिया पर पढ़ेगें तो उन्हें भी पढ़ाई के लिए सुविचार मोटिवेशन मिलेगा।

पढ़ाई के लिए सुविचार

पढ़ाई में थोड़ा
कमजोर हूं लेकिन
अपने सपने सब याद हैं.!!

Dear 12th वालों
1 महिना और जी
लो अपनी जिन्दगी
फिर तो जिन्दगी
बनाने में ही ✔️
हो जाओगे.!!

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो.!!

पढ़ाई कर ले मेरे
भाई वरना ये 12
घण्टे वाली duty
जिन्दगी के
12 बजा देती हैं.!!

विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के
वो फूल है, जो हमारे पूरे
व्यक्तित्व को महका देते हैं.!!

शिक्षा अगर आपके बर्ताव
में ना दिखे तो डिग्री
केवल एक कागज
का टुकड़ा है.!!

शिक्षा ऐसा वृक्ष है
जो दिल में उगता है
दिमाग़ में पलता है
और ज़ुबान से फल देता हैं.!!

ठीक समय पर
जिम्मेदारियों
का एहसास होना
आपको सफलता
की देहलीज
तक ले जाता हैं.!!

Also Read

Chhote Suvichar

Smile Shayari In Hindi

Heart Touching Shayari In Hindi

पढ़ाई की ताकत सुविचार

सिक्का दोनो का होता है,
हेड का भी टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!

शिक्षा किसी घटिया
प्राणी से भी मिले तो…
लेने में संकोच नही
करना चाहिए..!!

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है.!!

जिनको बहन की पढ़ाई
से ऐतराज है
वो भी अपनी वीवी कि
डिलीवरी के लिए
लेडी डॉक्टर ढूँढते हैं.!!

दुनिया में हर चीज पराई है,
कोई अपना है तो वह सिर्फ पढ़ाई है.!!

ज्ञान का दीप जलाकर अपने जीवन को सुमार्ग पर ले जाएं और समाज को शिक्षित बनने में अपना योगदान दें.!!

जरूरी नहीं रोशनी चिरागो से ही हो,
शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं.!!

चुनौतियों को स्वीकार करो,
क्योंकि इससे या तो सफलता
मिलेगी या फिर शिक्षा.!!

Student शिक्षा पर सुविचार

तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी,
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी.!!

जहां मेडिकल की
पढ़ाई की फीस करोड़
तक पहुंच चुकी हो,
वहां के डॉक्टर से
आप इंसानियत की
उम्मीद कैसे रख
सकते हैं आप.!!

हर कठिनाइयों से अब तुझे आगे बढ़ना है,
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है.!!

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी
ले कर चराग़ जलता है.!!

मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे,
और लक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे.!!

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.!!

अच्छा काम करते रहो,
आज कोई सम्मान करें या ना करें,
पर कल जरूर करेगा.!!

स्कूल के लिए सुविचार

कामयाबी सुबह के जैसे होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर ही मिलती ही.!!

पैसो की तंगी से लोग
सिर्फ पढ़ाई छोड़ते है,
दारु, बीड़ी, सिगरेट तो
कर्ज लेकर भी पीते है.!!

अच्छी जिंदगी मांगने से नहीं मिलती उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है.!!

अपने सपनों को रखो सांसो में,
अपने लक्ष्य को रखो निगाहों में.!!

जब भी रुकने का मन करे तो याद करना शुरू क्यों किया था.!!

पढ़ लिखकर नव जीवन गढ़ना,
ख़ुद पढ़कर दूसरों को भी पढ़ाना.!!

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,
सच तो हर कोई लेता है.!!

उम्मीद और कोशिश दोनों लगा रखी है,
पूरी हुई तो जीत वरना सिख.!!

सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
और जितता वह है जो कोशिशें हजार बार करता है.!!

बेहतर ज़िंदगी के लिए लिखना पढ़ना चाहिए,
नित नए विचारों से जीवन को गढ़ना चाहिए.!!

समय शिक्षा और ज्ञान का सही उपयोग हर इंसान को सफल बनाने के लिए ज़रूरी है.!!

अच्छे लोग और अच्छी किताबे तुरंत समझ मे आजाये ये ज़रूरी नहीं लेकिन इनको समझने के लिए वक़्त लेना गलत भी नहीं.!!

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.!!

आज अगर मेहनत करने का फैसला कर लोगे तो कल लोग आपके जैसा बनने की कोशिश करेंगे.!!

तू हंस तू मुस्कुरा
और रोना कम कर दे
जिंदा है तू जिंदगी की नाक में दम कर दे.!!

जीवन में पढ़ाई लिखाई होती बहुत कुछ,
सम्मानित जीवन संग मिलेगा सब कुछ.!!

सुविचार छात्रों के लिए

सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है.!!

ज़बरदस्ती आप सपनो के पीछे
भागोगे , तभी तो ज़बरदस्ती
मुकाम मिलेगा.!!

किस्मत और मेहनत में एक फर्क है,
किस्मत वो दिलाता है जो लिखा होता है
पर मेहनत वो दिलाती है जो लिखा भी नहीं जा सकता.!!

शिक्षा से मिले इज्जत, मान, सम्मान,
शिक्षा से मिले दुनिया में अपनी पहचान.!!

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बनालो, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी.!!

जब दूसरे सो रहे हों,
आप काम/पढ़ाई करो
जो उनके सपने हैं,
वो ज़िन्दगी आप जियोगे.!!

ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते.!!

एक प्रश्न पूछना और उस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ने की कोशिश करना एक विद्यार्थी की खासियत है.!!

इन्हें भी पढ़े

Propose Shayari In Hindi

Nafrat Shayari In Hindi

Intezaar Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

Alone Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment