दोस्तों इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है मां अपने संतान को जन्म देकर खुद भूखी प्यासी रहकर उसे खिला पिलाकर बड़ा करती है ऐसी मां की महिमा को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है फिर भी हम ने आज के इस पोस्ट में माध्यम से आपके साथ मां पर बहुत ही अच्छी Maa Shayari In Hind शेयर कर रहे हैं. क्या आप भी अपने मां से उतना ही प्यार करते हैं जितना आपकी मां आपसे करती है तो यह बेस्ट मा शायरी जरूर पढ़ें. आप भी अपने प्यार को अपनी मां के प्रति इन शायरियों के जरिए बता सकते हैं कि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हैं. अगर आप भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Maa Shayari In Hind शेयर करना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट में बहुत ही अच्छी शायरी पढ़ने और शेयर करने के लिए मिल जायेगी। इन शायरी को आप पढ़ भी सकते हो और अपने Instagram, Facebook, WhatsApp में भी शेयर कर सकते हैं. दोस्तों जो भी अपनी मां को प्यार करता होगा वह इस पोस्ट को जरुर पड़ेगा.
Contents
Maa Shayari In Hindi
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता..!!!
जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया..!!!
माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ..!!!
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में..!!!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है..!!!
मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है..!!!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!!
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा..!!!
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है..!!!
Must Read
बेस्ट मा शायरी
हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है,
लाख गम हो मां फिर भी मुस्कुराती है..!!!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है..!!!
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती..!!!
कभी गुलाब तो नही दिया मैने उसे,
मां फिर भी प्यार करती है मुझे..!!!
इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है..!!!
किसी भी मुश्किल का अब
किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई
मां के पैर छूकर नहीं निकलता..!!!
माँ हैं तो मुमकिन हैं शहंशाह होना ,
माँ के आँचल से बड़ा
दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं..!!!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा..!!!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है..!!!
love maa shayari
दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है..!!!
मां एक ऐसा सितारा है,
जो दिन रात चमकता रहता है..!!!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है..!!!
मां ने कहा था कोई तुम्हे अपना राज बताए
तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत दे दी..!!!
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है..!!!
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की..!!!
मुझे सबके सामने अपना कहती है,
वही तो मां है जो मेरे लिए सब कुछ सहती है..!!!
हर औरत में छुपी
होती है एक मां
जिसको भी देखना तहजीब से देखना..!!!
Maa Ki Shayari
मेरी वजह से उदास होते हुए देखू,
खुदा ना करे मैं मां को रोते हुए देखू..!!!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..!!!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी..!!!
मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ..!!!
मां नही होने देगी कभी अकेलेपन का एहसास,
वो मेरे साथ मेरी हर मुसीबत से लड़ती है..!!!
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ..!!!
हर दर्द हर मुसीबत से अकेले ही निकालती है,
किसी मां से पूछना वो बेटी कैसे पालती है..!!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!!
मां के लिए दुआ शायरी
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!!
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत
आजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..!!!
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है..!!!
कभी खुलकर सबके सामने रोती भी नही है,
अपने बेटों की फिक्र में मां सोती भी नही है..!!!
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है..!!!
बेटा जाग रहा हो तो खुद भी नही सोती,
ये वो मां है जो कभी उदास नहीं होती..!!!
सब छोड़ जाते हैं गलतियां गिनवा कर.
क्या बात है मां, मैं तुम्हें बुरा नहीं लगता..!!!
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं..!!!
मां के लिए कुछ लाइन
जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है..!!!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा..!!!
क्या सीरत क्या सूरत है
वो तो ममता की मूरत है
पाँव छुए और काम हो गया
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है..!!!
जो बाप की कदर करता है
वो कभी गरीब नही होता
और जो मां की कदर करता है
वो कभी बदनसीब नही होता..!!!
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है..!!!
कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो..!!!
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था..!!!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!!!
मां शायरी 2 लाइन
कितना भी दर्द देती रहे ये जिंदगी हमे
मां एक बार गले लगा ले तो सुकून मिल जाता है..!!!
मैं चंद लफ्जो में बयां कैसे करू,
ये मां और बेटा का रिश्ता अजीब है यारो..!!!
मां के प्यार का बदला इस जन्म में तो क्या,
अगर हजार जन्म भी लू तो उतार नही सकता..!!!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है..!!!
ये प्यार मोहब्बत का खेल खेलने वाले,
मां की ममता को किसी और पर लूटा देते है..!!!
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता..!!!
माँ को लिखने की कला मुझे आती ही नही,
ममता मेरे छोटे से पन्ने मे समाती ही नहीं..!!!
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते बहुत है..!!!
Miss you heart touching Maa shayari
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..!!!
जिन्हे सुनकर ही हमारी तबियत बिगड़ी है,
मां हर रोज ऐसे दुखो से लड़ती है..!!!
जिन्हे तुम ठोकरें खाने पर
मजबूर करते हो दुनिया वालो,
वो भी किसी मां का लाल है..!!!
सब तरह की
दीवानगी से वाकिफ हुए हम…
पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर मे ना था..!!!
सूरज चांद सितारा कैसे हो सकता है,
कोई मां से प्यार कैसे हो सकता है..!!!
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी..!!!
शहर से दूर हु और उसका फोन आया है,
मां ये पूछ रही है मैने क्या खाया है..!!!
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ..!!!
Heart Touching मां के लिए शायरी इन हिंदी
मां वो हस्ती है,
जिसकी दुआओं में रहमत बस्ती है..!!!
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है..!!!
जिसके पैरो की मिट्टी मेरे माथे की शान है,
उस मां के कदम छुओ जो सबसे महान है..!!!
कोई उम्र भर किसी का सहारा कहा बनता है,
कितनी भी कोशिश करले मां से प्यार कहा बनता है..!!!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ..!!!
मैं उस खुदा से बस इतनी सी दुआ मांगता हु,
वो मां को कभी किसी चीज के लिए मजबूर ना करे..!!!
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है..!!!
हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी
खुशी से फूल जाता हूं मैं
जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं..!!!
इन्हें भी पढ़े
- Smile Shayari In Hindi
- Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari In Hindi
- Dosti Shayari In Hindi
- Love Shayari In Hindi
- Alone Shayari In Hindi