दोस्तों आज की इस दुनिया में कोई भी मतलब के बिना रिश्ता नहीं रखता और मतलब के बिना कोई काम नहीं करता। आजकल के लोग बहुत मतलबी होते जा रहे हैं। आज के लोगों का मतलबी होने का सबसे बड़ा कारण जरूरत है। लोग अपने जरूरत के हिसाब से ही रिश्ते रखना पसंद करते हैं वरना तोड़ देना पसंद करते हैं। हालांकि किसी न किसी मोड़ पर यह हर कोई मतलबी बन जाता है, जिसमें कुछ तो इग्नोर हो जाते हैं और कुछ नहीं हो पाते हैं। अगर आपकी जिंदगी में भी कुछ ऐसे लोग है जो मतलब के लिए आपसे रिश्ता रखते हैं तो आपको हमारी यह Matlabi Log Shayari जरूर पढ़नी चाहिए। हमने आज के इस लेख में मतलबी लोग शायरी, मतलबी लोग Status सांझा कीये हैं। दोस्तों इस शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं। इसी के साथ इस Matlabi Log Shayari को आप अपने Instagram और Facebook अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं। जो लोग मतलबी है उन्हे यह शायरी आप दिखा सकते हैं। आप इन शायरी से उन्हें बता सकते हैं की वह कितने मतलबी इंसान है।
Welcome to the ‘Beverage Bliss’ that awaits you at Sonic Happy Hour. It’s the perfect time to unwind with tantalizing drinks that offer a refreshing escape from your daily routine. Whether you’re a fan of classic flavors or adventurous combos, there’s something for everyone. Let’s dive into the delightful world of Sonic’s beverages and discover how they can elevate your happy hour experience.
Contents
Matlabi Log Shayari
यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं..!!
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है..!!
भरोसा उठ गया है
हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी ही निकला
सिवाय एक आईने के जो वफादार निकला..!!
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए..!!
बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता..!!
मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता..!!
नादान था दिल मेरा इसलिए
उसको भी नादान समझ लिया ,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था..!!
Must Read
Sanatan Dharma Shayari In Hindi
मतलबी लोग शायरी फोटो
पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है..!!
जो ख्वाहिशों के बाजार में
मतलबी मंजर दिख रहे है
ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है..!!
प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह
तुम्हारा था ही नहीं कभी..!!
चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा..!!
मतलब का भार
काफी ज्यादा होता है
तभी तो मतलबी निकलते है
तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं..!!
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना..
दुनिया कितनी मतलबी है..!!
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है..!!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें..!!
मतलबी प्यार शायरी
इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी
ख़राब है..!!
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो..!!
मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे..!!
ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है
दुनिया मर जाएँ तो
जीने की दुआ देती है दुनिया..!!
जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से..!!
ढॅूढना ही है तो परवाह
करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब …
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़ुद ही आपको ढॅूढ़ लेंगे..!!
दिलों में मतलब और
जुबान से प्यार करते हैं ,
बहुत से लोग दुनिया में
यही कारोबार करते हैं..!!
दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!
Matlabi Log Shayari 2 Line
किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!
दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना..!!
अब दोस्ती वालो का जमाना गया यारो ,
ये मतलबी लोगों का दौर है..!!
पहले तो बस सुना था, तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है..!!
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ..!!
इज़्ज़त उसी की होती है
जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है..!!
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है..!!
अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता,
पर वक़्त के साथ अपनों का पता चल जाता है..!!
Rishte Matlabi Shayari
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है..!!
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे..!!
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है..!!
मेरे अपनों ने धक्का मारा, मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब, मैं तैरना सीख गया..!!
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर..!!
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ..!!
दिल में आग और हाथ में गुलाब रखते हैं,
यहाँ सब अपने चेहरे पर एक नकाब रखते हैं..!!
मतलबी निकली दुनिया जिसे मैं देर से जान पाया,
कमजोरी थी मेरी, सभी को अपना कहता चला आया..!!
मतलबी लोग Status
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे
अब तो लोग बात भी मतलब से करते हैं..!!
इस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान..!!
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे..!!
बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया,
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया..!!
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास..!!
दुनिया में अब ये हाल हो चुका है,
किसी का हाल भी पूछो तो वो सोचता है की कोई काम होगा..!!
प्यार के वादे करते हैं लोग,
पर सच्चाई में, सभी मतलबी हैं..!!
जमाना सिर्फ मतलब का रह गया है जनाब,
यहां कद्र रिस्तो की नही मतलब की होने लगी है..!!
इन्हें भी पढ़ें
One Line Attitude Status In Hindi
Share this post