Best 90+ Intezaar Shayari In Hindi | इंतजार पर शायरी

Intezaar Shayari In Hindi: दोस्तों प्यार मोहब्बत में जब कोई वापस आने का वादा करके गया हो और हम उसका बेशबरी से इंतज़ार करते हैं तो हमें एक एक पल एक साल जैसा लगता है तो ऐसे में बहुत जरूरी है अपने समय को intezaar Shayari के जरिए थोड़ा और मनोरंजक बनाया जाए. दोस्तों अगर आप किसी के इंतजार में है तो इंतजार पर शायरी जरूर पढ़ें आपको और भी मजा आएगा इंतजार में दोस्तों आप यहां से किसी भी Intezaar Shayari In Hindi को भेज कर उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि आप कितना बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं.

Intezaar Shayari In Hindi

मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..!!!

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!

एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने में…!!!

एक बार और देख कर आजाद कर दो मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हु..!!!

अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे..!!!

ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे..!!!

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे..!!!

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के..!!!

Related Posts

Sharabi Shayari In Hindi

Papa Shayari In Hindi

Krishna Shayari In Hindi

इंतजार पर शायरी

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं..!!!

किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!

इंतज़ारे-फस्ले-गुल में खो चुके आँखों के नूर,
और बहारे-बाग लेती ही नहीं आने का नाम..!!!

अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे..!!!

बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद,
बेकार महफ़िलों में तुझे ढूँढता हूँ मैं..!!!

कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा..!!!

तेरे आने का इंतज़ार करता है ये दिल, कब तू मेरी जिन्दगी में होगी, ये इंतज़ार है।

Best 2 Line Intezaar Shayari In Hindi

एक आरज़ू है अगर पूरी परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे..!!!

जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है..!!!

हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है..!!!

अब तो वो अपनी मर्जी से बात
करते हैं और हम उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं..!!!

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये..!!!

ये जो मोहलत जिसे कहे हैं उम्र
देखो तो इंतिज़ार सा है कुछ..!!!

न कोई वा’दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था..!!!

मुद्दत से ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख़याल
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है..!!!

इंतजार शायरी दर्द भरी

कोई इशारा दिलासा न कोई व’अदा मगर
जब आई शाम तिरा इंतिज़ार करने लगे..!!!

एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है..!!!

दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है..!!!

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर..!!!

इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो..!!!

क़दम क़दम पर बिछे हैं गुलाब पलकों के
चले भी आओ कि हम इंतज़ार करते हैं..!!!

यकीन है कि न आएगा मुझसे मिलने कोई,
तो फिर ये दिल को मेरे इंतज़ार किसका है..!!!

आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं,
क्या जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ..!!!

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नजर हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं..!!!

इंतजार शायरी 4 लाइन

तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!

अरमान था तेरे साथ ज़िन्दगी बिताने का,
शिकवा हैं खुद से खामोश रह जाने का,
दीवानगी इससे बढ़ कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार हैं तेरे आने का..!!!

बह जाये अगर इश्क का दरिया
तो मुझ पर एक एहसान करना
सांसे मेरी तुम रोक देना ओर
मौत का इंतजार करना..!!!

कुछ बातें करके वो हमें रुला के चले गए,
हम न भूलेंगे यह एहसास दिला के चले गए,
आयेंगे कब वो अब तो यह देखना है उम्र भर,
बुझ रही है आग जिसे वो जला कर चले गए..!!!

आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी;
और दिल में बसा है तेरा प्यार,
चाहे तू कबूल करे या ना करे
हमें रहेगा तेरा इंतजार..!!!

ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए,
आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए,
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,
रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए..!!!

उसी तरह से हर इक ज़ख्म खुशनुमा देखे,
वो आये तो मुझे अब भी हरा-भरा देखे,
गुजर गए हैं बहुत दिन रफाकत-ए-शब में,
इक उम्र हो गई चेहरा वो चाँद-सा देखे..!!!

इस चार दिन की जिंदगी में हम
अकेले रह गए मौत का इंतजार
करते करते अकेलेपन से मोहब्बत
हो गई..!!!

Famous Shayari On Intezaar For Lovers

आधी से ज़ियादा शब-ए-ग़म काट चुका हूँ
अब भी अगर आ जाओ तो ये रात बड़ी है..!!!

धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशों की,
यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने..!!!

ग़ज़ब किया तिरे वअ’दे पे ए’तिबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया..!!!

रात भी मुरझा चली चाँद भी कुम्हला गया
फिर भी तिरा इंतिज़ार देखिए कब तक रहे..!!!

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे..!!!

नहीं है देर यहाँ अपनी जान जाने में
तुम्हारे आने का बस इंतिज़ार बाक़ी है..!!!

निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का..!!!

अपनी बाहें बिछा कर इंतजार में थे हम,
और वो मुलायम बिस्तर पर जाकर सो गए..!!!

इन्हें भी पढ़े

Bewafa Shayari In Hindi

Mahadev Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

Alone Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment