दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु Dard Bhari Shayari In Hindi दोस्तों आजके ज़माने में प्यार में खुशी मिले न मिले, लेकिन दर्द जरूर मिलता है. क्या आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुवा है. आपने जिस दिल से चाहा क्या उसने आपको प्यार में दर्द दिया है तो हमारा आज का यह पोस्ट खास आपके लिए है. हमने यहां पर दर्द भरी शायरी लिखकर शेयर करी है. जिसे पढ़ कर आप अपना दर्द काम कर सकते हैं. और उसे भी भेज सकते हैं जिसने आपको प्यार में दर्द दिया है. और उसे दर्द भरी शायरी के जरिए बता सकते हैं कि आप केसे दर्द भरे पल से गुजर रहे हैं.
Contents
Dard Bhari Shayari In Hindi
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ..!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ तो उठा देती हैं ,जाग जाऊँ तो रुला देती हैं..!
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी..!
चाह थी हर खुशी नसीब हो;
हर मंज़िल दिल के करीब हो;
वाहा ख़ुदा भी क्या करे;
जहाँ इंसान ही बदनसीब हो..!
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था..!
सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है..!
कुछ खूबसूरत पलों की
महक सी हैं तेरी यादें
सुकून ये भी हैं कि
ये कभी मुरझाती नहीं हैं..!
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है..!
दर्द भरी शायरी
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी..!
यादों के सपर्श बड़े अजीब होते है कोई भी ना हो पास फिर भी ये बहुत करीब होते है..!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे, क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा..!
तू प्यार ना निभा सकी,
मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया,
ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,
दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया..!
सीख जाओ वक़्त पर,
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए,
तुम्हें अहसास दिलाते — दिलाते..!
जिसने सवारा था ये जहां,
वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद, और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद..!
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले..!
Akelapan Dard Bhari Shayari In Hindi
तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा, फिर भी जिंदा हु..!
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए..!
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए..!
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम..!
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है..!
तू प्यार ना निभा सकी,
मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया,
ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,
दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया..!
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले..!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते..!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई..!
फूलों की महक जैसे हैं हम कोई पहचाने तो सही
दिल क्या चीज है जान भी दे दे
कोई मांगे तो सही..!
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो..!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,
कौन से सीने में छुपा के रखूं मेरा दिल
हर किसी के हाथ में खंजर नजर आता है..!
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है..!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते..!
दर्द को दुनिया क्या जाने,
हम जिससे प्यार करते हैं
उसके लिए खुद को बेच चुके हैं..!
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए..!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे ,हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते हैं..!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!
जा और कोई दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ में तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे..!
मान लेता हूँ तेरे वादे को,
भूल जाता हूँ मैं कि तू है वही..!
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने बदनसीब है हम..!
शाम की उदासी में यादों का मेला है
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला हैं..!
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे..!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नही हो तुम..!
मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा
मैं रहूँ भूका तो तुझ से भी न खाया जाए..!
हाल तुम सुन लो मिरा देख लो सूरत मेरी
दर्द वो चीज़ नहीं है कि दिखाए कोई..!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम..!
Shayari On Dard
पल पल का इंतजार हमे बेहाल कर देता है,
पता नहीं तुम्हे कब फुरशत मिलेगी हमे याद करने की..!
याद न कीया कर तु मुझे
बेवफाई करके,
साथ छोड़ना ही था तो
दिल लगाया क्युं..!
उसको किसी और के साथ खुश देख लिया,
दुख तो बहुत हुआ, पर वो खुश थी..!
रात भर इंतजार किया उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!
यकीन मानो तकलीफ तो बहुत हैं,
लेकिन किसी से बया करूं
ऐसा जिंदगी में कोई नहीं..!
ज़िन्दगी के सफर में
कभी कभी ऐसा भी होता है,
मंजिल पास आते ही
रास्ते खुद बदल जाते हैं..!
मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में..!
वो आयने में खुद को
कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफरत थी
धोखेबाजी से..!
चाहे कितना भी हंसो खेलो दुनिया के मेले में,
लेकिन जो दिल में बसा हो,
याद वही आता है अकेले में..!
इन्हें भी पढ़े
Share this post