Best 120+ Papa Shayari In Hindi | पापा पर शायरी हिंदी मे

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Papa Shayari In Hindi शेयर करने वाले हैं. आप यहां पर पापा पर शायरी हिंदी मे पढ़ सकते हैं. दोस्तों जिस तरह मां की ममता के बिना बच्चों का बचपन अधूरा सा लगता है इस तरह पापा के प्यार के बिना भी बच्चों का बचपन अधूरा सा लगता है. दोस्तों एक ही शख्स है जो बच्चों की खुशी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. वो है हमारे पापा. दोस्तों एक बाप दिन-रात मेहनत करके भी नहीं थकते क्योंकि उनके कंधों पर बच्चों की खुशियों की जिम्मेदारी होती है. बच्चों की खुशियों के लिए पापा भूखे प्यासे रहकर मेहनत करके अपना फर्ज निभाता है. ऐसे पापा के लिए आज हमने यहां पर Papa Shayari In Hindi और दर्द पापा शायरी लिखकर शेयर करी है. अगर आप भी अपने पापा से बेहद प्यार करते हैं तो यह हमारी पापा पर शायरी हिंदी में जरूर पढ़ें. और अगर आपके पापा आपसे दूर है तो Papa Shayari भेज कर अपने पापा को एहसास दिला सकते हैं कि आप अपने पापा से कितना प्यार करते हैं.

Papa Shayari In Hindi

वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है,
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर..!

हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर,
जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!

पिता की मुस्कान में छुपा होता है प्यार,
उनके बिना लगता है जीवन बेकार।
उनकी दुआओं से हम सब सँभलते हैं,
पापा के बिना जीवन अधूरा सा लगता है..!

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है..!

मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!

पापा की वो उंगली थामे चलना, फिर से सीखा देता है जिंदगी में हर कदम पर आगे बढ़ना..!

हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशक
पर पिता का प्यार कम थोड़े ही है
हाँ मां से ही मिलती है ममता की छांव
लेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है..!

उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!

Must Read

Krishna Shayari In Hindi

Mahadev Shayari In Hindi

पापा पर शायरी हिंदी मे

अजीब भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है..!

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!

मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता..!

कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है..!

मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!

संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी
मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया..!

बेटी के लिए पापा का प्यार, वो मीठी धूप की छाँव जैसा है, जिसमें हर दुख सहने की ताकत है..!

दर्द पापा शायरी

वो वक़्त और थे कि बुज़ुर्गों की क़द्र थी
अब एक बूढ़ा बाप भरे घर से बार है..!

देर से आने पर वो ख़फ़ा था आख़िर मान गया
आज मैं अपने बाप से मिलने क़ब्रिस्तान गया..!

मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए..!

कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता..!

पापा का प्यार चाँद की तरह होता है
जो रहते तो हमेशा साथ में हैं
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हैं..!

बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है
बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं..!

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!

चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो
किरदार “पिता” पूरी जिंदगी निभाता है..!

Papa Ke Liye Shayari In Hindi

कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया..!

हमेशा हस्ता हु अपना गम किसी को बताता नही,
पर ऐसा कोई वक्त नही पापा, जब आपकी यादों का साया मुझे सताता नही..!

बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं..!

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास..!

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!

मेरी कामयाबी के पीछे, पापा की वो अनकही दुआएँ हैं, जो हर मुश्किल में मेरी ताकत बनी..!

पिता की छांव में सुकून मिलता है,
उनकी दुआओं में हर सुख मिलता है।
वे होते हैं हमारे लिए भगवान समान,
उनके बिना अधूरी हमारी हर पहचान..!

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!

पापा के लिए दो लाइन

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!

बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है..!

घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नोकरी करने पर पिता..!

पिता आपका वो आसू है,
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!

मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है..!

जब भी वालिद की जफ़ा याद आई
अपने दादा की ख़ता याद आई..!

वो पेड़ जिस की छाँव में कटी थी उम्र गाँव में
मैं चूम चूम थक गया मगर ये दिल भरा नहीं..!

कितनी दूर जाना होता है, पिता से,
पिता जैसा होने के लिए..!

इन्हें भी पढ़े

Bewafa Shayari In Hindi

Dosti Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment