दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप Nafrat Shayari In Hindi पढ़ सकते हैं. दोस्तों जिंदगी में हम किसी से प्यार करते हैं तो नफरत भी किसी न किसी से हो जाती है अगर हमसे कोई झूठ बोलता है या हमें धोखा देता है या कोई ऐसा गलत काम करता है जिसकी वजह से हम उस इंसान को नफरत करने लगते हैं. क्या आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा शख्स है जिससे आप नफरत करते हो अगर हां तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए है. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हमने नफरत करने वालों के लिए Nafrat Shayari In Hindi लिखकर शेयर करी है जो आपको बेहद पसंद आएगी. इस पोस्ट में हमने विभिन्न प्रकार की नफरत शायरी हिंदी का संग्रह किया है. दोस्तों जिससे आपको नफरत है आप हमारी Nafrat Shayari In Hindi के जरिए उन्हें यह संदेश दे सकते है की आपके भरोसे को तोड़ने पर आप उनके लिए कैसा महसूस कर रहे है और आप उनसे कितनी नफरत करते हैं.
Wittyecho brings humor and creativity to your online presence. It helps engage audiences with clever content. Users find it easy to use and effective. Ideal for those wanting a light-hearted touch in writing. It adds personality to your messages. People love sharing witty and relatable content.
Contents
Nafrat Shayari In Hindi

जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है..!!!
जिदंगी सता तो रही है,
मगर कौन कैसा है, बता तो रही है..!!!

मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी..!!!
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है..!!!

हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे..!!!
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूंही सुनसान रहने दो,
खुशियां रास नहीं आती मुझे परेशान रहने दो..!!!

कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है..!!!
अच्छे होते है जो हर जगह मुंह मारते है,
जो किसी एक पर मरते है वो मर ही जाते है..!!!
Also Read
नफरत शायरी हिंदी में

इतनी भी नफरत ना कर ए जिंदगी मुझसे,
कहीं ऐसा ना हो तुझे भी छोड़ दूं..!!!
पहले डर था की कोई छोड़ ना दे,
अब इंतजार रहता हैं अपनी औकात दिखाओ,
और दफा हो जाओ..!!!

मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा..!!!
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है..!!!

मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर..!!!
अजीब नफरतों का दौर चल रहा है,
अपना खास रिश्ता भी, बड़ा कमजोर चल रहा है..!!!

नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के..!!!
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है..!!!
Nafrat Shayari 2 Line

मोहब्बत का तो पता नहीं,
नफरत बहुत लोग करते है मुझसे..!!!
हमे अहमियत तक नही दी गई,
हम तो जान दे रहे थे..!!!

हमे लगाओ है नफरत से
मोहब्बत हमे रास नही आती..!!!
मेरे मसले अलग है दुनियां से,
मैं गैरो से ज्यादा खुद में उलझा हुआ हूं..!!!

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी..!!!
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे..!!!

वो मेरे नाम से नफरत करने वाली,
सुना है मेरी शायरी पे मरती है..!!!
उडा दो हवा मैं सारी रंजिशें यारो,
दो पल की जिंदगी है कब तक नफरत करोगे..!!!
Nafrat Shayari On Mohabbat In Hindi
मुहब्बतों की बारिश से कहो ज़रा ज़ोर से बरसें,
नफरतों के आईनों पर बड़ी धूल जमी है..!!!
खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना करदे खुदा..!!!
नफरतें इश्क़ भी बड़ी की होती है उनसे
उनसे नफरत दिखता है और
दिल ही दिल में प्यार करता है उनसे..!!!
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं..!!!
अभी मरम्मत चल रही है जिंदगी की,
जल्द ही उठेंगे, तूफान लेकर..!!!
ये मोहब्बत भी कितना गजब का है जनाब,
कल जिनसे हमें मोहब्बत थी आज उनसे हमें बेइंतहा नफरत है..!!!
नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की त्यारी है,
दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है..!!!
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता..!!!
बेवफा नफरत शायरी
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
मैं सब भूल जाता हूँ पर दिल में नफरतें नहीं रखता..!!!
हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,
क्योंकि लोग अंदर से वो नहीं होते,
जो बाहर से दिखाई देते है..!!!
बस नफरत ही कर सकते हो हमसे,
जिस दिन हाथ लगा दिया उसी दिन दफना देंगे तुम्हे..!!!
नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी..!!!
मोहब्बत नफरत सुकून दर्द गम सब कुछ बदल जाता है,
जब वक्त गुजरता है तो इंसान भी बदल जाता है..!!!
कल की तैयारी तुम आज से करो,
अपनी तुलना कबूतरों से नही,
बाज से करो..!!!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी..!!!
ए खुदा रखना मेरे दुश्मनो को भी मेहफूज,
वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा..!!!
इन्हें भी पढ़े
Share this post