100+ Krishna Shayari In Hindi | राधा कृष्ण शायरी हिंदी में

दोस्तो अगर आप भी श्री कृष्ण के भक्त है तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिये है. आज के पोस्ट मे हमने Krishna Shayari In Hindi, राधा कृष्ण शायरी हिंदी में शेयर करने वाले हैं जो आपको बेहद पसंद आयेगी. दोस्तों पढ़िए Krishna Shayari In Hindi और शेयर करिए अपने दोस्तों को Instagram, WhatsApp, Facebook.

Krishna Shayari In Hindi

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना…!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं…!

रोने की वजह ना बची
मुस्कुराने का बहाना हो तुम।
हे कृष्णा दुःख की कोई वजह न बची
खुशियों का खजाना हो तुम…!

अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
अब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है…!

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री कृष्ण तेरी ही भक्ति में…!

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार…!

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री कृष्ण का ही सहारा है…!

ना कोई साथ था मेरे
ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे…!

राधा कृष्ण शायरी हिंदी में

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता…!

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे कृष्णा मेरी जिंदगी के हर पल में तू…!

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा…!

कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा…!

पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे, आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे…!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में…!

हर पल, हर दिन कहता हैं
कान्हा का मन तू कर ले
पल-पल राधा का सुमिरन…!

Krishna Shayari 2 Line In Hindi

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है…!

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में…!

तेरा दर हो मेरा सर हो
ये मोहब्बत श्री कृष्ण से बस यूँ ही उम्र भर हो…!

तेरी कमी भी है, तेरा साथ भी है
हे मेरे कान्हा मुझे तुम पर विश्वास भी है…!

ना जीने की खुशी और नाही मौत का गम
जबतक है दम कृष्ण के भक्त रहेंगे हम…!

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था…!

झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे कृष्ण का हूं में दिवाना…!

सबकी अपनी दुनिया है
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा…!

नटखट कृष्णा शायरी

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…!

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर
मेरे कान्हा के चरणों में स्थान चाहिए…!

पल एक नहीं लगता है गगरी को आधा होने में
कि बिगड़ जाती हैं बातें भी अक्सर ज़्यादा होने में…!

तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे कृष्ण तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है…!

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्णा,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्णा…!

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए…!

इश्क, मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हे
श्री कृष्ण की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम हे…!

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है…!

भगवान श्री कृष्णा प्रेम शायरी हिंदी

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत
प्रेम का अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत…!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता…!

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है…!

ये मतलब की दुनिया हैं साथ कोई क्यों देगा
कान्हा पर विश्वास करो साथ बस वही देगा…!

हर फिजा में तेरा रंग है
हे मेरे कान्हा हर पल तू मेरे संग है…!

खुशियों भरी जिंदगी जीनी है
तो एक काम किया कीजिए
रोजाना अपने होंठो से
श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये…!

ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे श्री कृष्ण कि भक्ति से नाता जोड़ो…!

प्यार और विश्वास दोनों करता हु
लेकिन सिर्फ श्री कृष्ण से…!

Shree Krishna Quotes

कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “श्री कृष्ण” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता…!

श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा…!

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा
जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता…!

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
श्री कृष्ण कहते है जब मैं उदास होता हूं…!

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो,
और दिलो पर राज़ भी…!

जब भी कोई पूछता है
आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है
श्री कृष्ण कि भक्ति में…!

दिल से सुकून का पता पूछा तो जवाब आया
श्री कृष्ण की भक्ति ही सुकून का जरिया है…!

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है तब कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है…!

इन्हें भी पढ़े

Mahadev Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi

Alone Shayari In Hindi

Smile Shayari In Hindi

Share this post

Leave a Comment