दोस्तों कई सारे लोगों को Gangster Shayari पढ़ना बेहद पसंद होता है खास कर उन लोगों को जो गैंगस्टर होते हैं गैंगस्टर का मतलब होता है कि कई सारे लोग मिलकर एक गैंग बनाते हैं। जो व्यक्ति गैंग में शामिल होता है उन्हें गैंगस्टर कहते हैं कई सारे लोग गैंग इसलिए बनाते हैं ताकि उनके दुश्मन उनसे डरे और उनका एटीट्यूड बरकरार रहे। सभी गैंगस्टर को इन गैंगस्टर शायरी स्टेटस के साथ अपने और अपने दोस्तो के फोटो व्हाट्सएप पर स्टेटस में और इंस्टाग्राम में पोस्ट करना बहुत ज्यादा पसंद होता है। अगर आपकी भी कोई गैंग है या आप भी किसी गैंग में शामिल है तो आज का हमारा यह लेख Gangster Shayari जरूर पढ़नी चाहिए हमने यहां पर 65 से अधिक Gangster Shayari लिखकर साझा की है। दोस्तों में आशा करता हूं कि हमारी यह गैंगस्टर शायरी आपको बेहद पसंद आए और आप इसे अपने दोस्तों को व्हाट्सएप फ़ेसबुक इन्स्टाग्राम पर शेयर करें।
Contents
Gangster Shayari
सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है !
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब नवाब है !
बदमाशी छोड़ दी हमने
दुश्मन जानते हैं अभी भी
खौफ देख हमें बाप मानते हैं।
हम वो हैं जो दुश्मनों के मन में खौफ पैदा करते हैं,
और अपने दोस्तों के दिलों में प्यार।
दुश्मन क्या मिटाएगा हमें,
हमारे कांड से ही
हमें सब जानते हैं।
मुझसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफिलें खुद की सजाते हैं
और चर्चे मेरे करते हैं।
गुलाम हूँ अपने घर के
संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का
हुनर मै भी रखता हूँ।
दूसरों की मानोगे तो
मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा
मुस्कुरा कर जाओगे।
Related Posts
Sanatan Dharma Shayari In Hindi
गैंगस्टर शायरी स्टेटस
सरीफो की बस्ती में हर किसी का नाम है
लेकिन हम जैसे गैंगस्टर हर जगह बदनाम है।
नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं।
कुछ लोग मिलके कर रहे है
मेरी बुराई तुम बेटे इतने सारे
और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
जब एक बार हम चल दे तो
फिर हमें रुकना नहीं आता
फिर कुछ भी हो जाए किसी के सामने
झुकना नहीं आता।
आगे बढ़ना है तो हालातों से लड़ना सीखो,
क्योंकि शेर कभी किसी का सहारा नहीं लेता।
मेरी हिम्मत को
परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का
रुख मोड़ चुका हु।
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे
अगर कोई परेशानी है।
गैंगस्टर शायरी 2 लाइन
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
अलग रखता हूं अंदाज अपना
किसी और जैसा बनने का शौक नहीं।
साले धूल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं।
दुश्मनी गलती से भी की !!
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ।
सोच समझ कर बात कर छोटे,
हालत बुरे हैं दिमाग नहीं।
खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो।
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते।
मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है।
गैंगस्टर शायरी Copy
कौन कहता है कि हम किसी के हाथ नहीं आते,
बस जो हमें समझ सके वो कभी पास नहीं आते।
खौफ नहीं है किसी के बाप का,
जो दिल में आएगा, वही करेंगे।
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं।
हम से जलने वालों का मुक़द्दर बुरा होता है,
क्योंकि हर एक का मालिक खुदा होता है।
हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही ओर जो
दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नही।
जिगर वाले का डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है,
जहां रास्ता नहीं होता।
नाम से नहीं, काम से जाने जाते है,
हमारे काम के चर्चे दूर-दूर तक पहचाने जाते हैं।
जिनके अंदाज़ अलग होते हैं,
उनके दुश्मन हज़ार होते हैं।
Gangster Status
जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है।
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो
उसे भी सर झुका के
पानी पीना पड़ता हैं।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
हम बाज़ी जीतकर ही खेल खत्म करते हैं।
दुश्मनी की बात तो तू ना ही कर,
हम दोस्ती वहा निभाते हैं जहाँ लोग दुश्मनी से डरते हैं।
लायक नहीं हु में नालायक हु
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु।
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है और
तेरी उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है।
रौब तो हमारा हर जगह चलता है,
पर कभी हम दिखावा नहीं करते।
अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं।
इन्हें भी पढ़ें
Share this post