कहते हैं किस्मत एक इंसान के जीवन में एक अहम् किरदार निभाती है। लेकिन अकेले किस्मत के भरोसे बैठे रहना बेवकूफी होती है। किस्मत अकेली इंसान के जीवन को सफल नहीं कर सकती इंसान को भी अपनी किस्मत के साथ मेहनत करनी पड़ती है। पर कई लोगों की किस्मत इतनी खराब होती है कि कड़ी मेहनत करने पर भी किस्मत उनका साथ नहीं देती वह खुश नहीं रह पाते। कई लोगों की किस्मत इतनी खराब होती है कि वह कुछ अच्छा करने जाते हैं फिर भी उनके साथ बुरा हो जाता है। इस प्रकार के किस्मत को हम खराब किस्मत कहते है।। दोस्तों अगर आपकी भी किस्मत हमारी तरह खराब है आप भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी निराशा है तो आज का यह लेख खराब किस्मत शायरी जरूर पढ़नी चाहिए दोस्तों आज के इस लेख में हमने Kharab Kismat Shayari साझा की है। दोस्तों में आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह खराब किस्मत शायरी जरूर पसंद आएगी। दोस्तों जरूर पढ़ना हमारी खराब किस्मत शायरी और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करना।
You’re about to discover the secret behind Goodrizzlines and why it’s becoming a must-have in everyone’s beauty arsenal. If you’ve ever wished for an effortless way to manage your hair, you’re in the right place. This article will reveal how Goodrizzlines can make your hair dreams a reality.
Contents
खराब किस्मत शायरी

यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है, दिल नहीं..!
नसीब के खेल को भी अजीब तरह से खेला है हमने,जो ना थे नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे..!

जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास
उनसे आज हो गयी दूरी है
देखो तो मेरी किस्मत कितनी ख़राब है..!
एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने
तेरे की हाथों में उल्झी चाबियां मेरी किस्मत..!

मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देता..!
जब मोहब्बत बेमिसाल हो….
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है..!

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना कभी किस्मत मैं तो
कभी हमारी हद मैं नही होता..!
ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों..
फिलहाल अभी किस्मत और
हालात दोनों के सताएं हुए है..!
Related Posts
तकदीर किस्मत शायरी

मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं,
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए..!
मिलना होगा हमारा
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे
वर्ना कौन लड़ा है
इस किस्मत से, जो हम लड़ पाएंगे..!

मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही..!
किस्मत और सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती
हमेशा अचानक ही खुलती हैं..!

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ..!
मेरा कसूर नहीं जे मेरी किस्मत का कसूर हैजिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँवो ही दूर हो जाता है..!

किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है
परेशानियाँ बेची नहीं जाती और हँसी खरीदी नहीं जाती..!
ए खुदा किसी एक का तो नसीब बदल दे चाहे उसे मेरा या मुझे उसका कर दे..!
किस्मत का खेल शायरी

जैसे बिछड़ने की जल्दबाजी हो,मिलकर भी ऐसे बिछड़ना हुआ,जैसे कायनातए किस्मत की जालसाजी हो..!
लेके अपनी-अपनी क़िस्मत, आए थे गुलशन में गुल,कुछ बहारों में खिले, कुछ ख़िज़ाँ में खो गए..!

सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया..!
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हू ऐ खुदा,किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे,जो मौत तक वफा करे..!

कल भी मन अकेला था आज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है..!
तलब ऐसी है कि
तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ..!

जिन्दगी में चुनौतियाँ
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही
आजमाती है..!
एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी
और मेरी भी..!
खराब किस्मत शायरी 2 लाइन
दूर होना किस्मत में था
अलग होना चाहत थी तुम्हारी..!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा..!
खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं..!
किस्मत की लकीरों से चुराया था जिसे,
चंद लम्हों के लिए भी वो मेरा ना हुआ..!
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो..!
सच देखना भी हर किसी के वश में नहीं होता,इंसान भी बेबस है अपनी किस्मत के आगे..!
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरकत को,कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को..!
तकलीफ किस्मत में लिखी है
अपनो को दोष देना ठीक नहीं..!
किस्मत की लकीरें अब दर्द बयां करने लगी है
जब से हो बेवफा मेरी जिंदगी से दूर गयी है..!
किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी
देखो तो यारों कैसी बदकिस्मत हमने पाई है
हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आयी है..!
बाज़ी ए इश्क़ में हमारी किस्मत तो देखिये
चार इक्के थे हाथ में और बेग़म से हार गये..!
किस्मत वही है जो हम बनाते है,किस्मत बदल लेते है जिन में,मेहनत करने का हुनर होता है..!
ये ज़रूरी तो नही ना कि
जिनके दिल में प्यार हो
उनकी किस्मत में भी प्यार हो..!
मिलकर भी चाहत अधूरी रही
ह मेरी किस्मत बहुत बुरी रही
सांस जितना पास थे हम फिर
भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं..!
अजीब सी किस्मत पाई है हमने ….
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं..!
किस्मत की कश्ती का
माँझी क्यों सो जाता है,
चाँद ढूँढते ढूँढते तारों में खो जाता है..!
मन चाहा जीवनसाथी
और जनरल डिब्बे में सीट…
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है..!
तुमसे दूर रहने की हिम्मत नही मेरी
हरदम तेरे पास रहूं ऐसी किस्मत कहां है मेरी..!
Last Word
दोस्तों अक्सर खराब किस्मत वाले लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस में खराब किस्मत शायरी लगाना बेहद पसंद करते हैं इसलिए हमने सोचा कि आज के लेख में खराब किस्मत शायरी लिख डाले। दोस्तों खराब किस्मत शायरी वही लोग पढ़ना पसंद करते हैं जिनके बने हुए काम बिगड़ जाते हैं जो अपनी जिंदगी से परेशान हो जाते हैं उन्हें ज्यादातर खराब किस्मत शायरी पढ़ना पसंद होता है। दोस्तों आज का हमारा यह लेख खराब किस्मत वालों के लिए हैं। पढ़िए खराब किस्मत शायरी और इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर जरूर लगाए।
इन्हें भी पढ़ें
Share this post